लंदन : क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 ब्लास्ट 2019 का पहला मुकाबला एसेक्स और मिडिलसेक्स के बीच खेला गया. दक्षिण अफ्रीका की टीम से संन्यास ले चुके एबी डिविलियर्स ने मिडिलसेक्स की ओर से खेलते हुए 43 गेंदों में 88 रन की शानदार पारी खेली. डिविलियर्स ने अपनी इस तूफानी पारी में 6 छक्के और 5 चौके लगाए.
T20 ब्लास्ट में दिखा डिविलियर्स का तूफानी अंदाज, 43 गेंदों में जड़ दिए इतने रन
इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट 2019 में एबी डिविलियर्स ने मिडिलसेक्स की ओर से खेलते हुए 88 रनों की तूफानी पारी खेली. टी20 ब्लास्ट में डिविलियर्स का ये डेब्यू मैच था.
AB de Villiers
गौतम ने धोनी के संन्यास पर बोली गंभीर बात, इन तीन युवाओं को मौका देने को कहा
उन्होंने इस दौरान 6 चौके 3 छक्के लगाए. 165 रनों का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स ने डिविलियर्स की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 17वें ओवर में ही 7 विकेट खोकर ये मैच जीता. आईपीएल के बाद पहली बार डिविलियर्स ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की.
आईपीएल का ये सीजन एबी के लिए शानदार रहा था. डिविलियर्स ने 13 मैचों में 44.20 की औसत से 442 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए.