हैदराबाद: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का ऐसा कहना है कि आरसीबी की टीम का मौजूदा स्क्वाड पिछली टीमों के मुताबिक काफी अलग और बेहतरीन है. अपने एक बयान में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने टीम की जमकर तारीफ की.
आईपीएल 2020 के दौरान आरसीबी की टीम पर एक नजर डाली जाए तो टीम ने इस बार ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच, साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस, श्रीलंका के तेज गेंदबाज इशरू उड़ाना जैसे स्टार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है.
आरसीबी के पास ना सिर्फ बढ़िया खिलाड़ी मौजूद हैं, बल्कि हर खिलाड़ी का एक बेहतर विकल्प भी टीम के पास शामिल है. हालांकि टीम के सामने एक बढ़िया कॉम्बिनेशन बनाने की चुनौती जरूर रहेगी.
एबी डिविलियर्स और मोइन अली
एक वेबसाइट से बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा, ''हर सत्र में ऐसा कहना बेहद मुश्किल है कि 'ये हमारी बेस्ट टीम है.' हां लेकिन मैं इस बार यह वादा जरूर कर सकता हूं कि इस बार हमारी टीम पहले के मुताबिक काफी अलग है. मैं यह बिल्कुल नहीं कह रहा कि यह हमारी सर्वश्रेष्ठ टीम है, हां लेकिन ये टीम एकदम फ्रेश महसूस कराती हैं.'
उन्होंने आगे कहा, ''अगर आप टीम को देखें तो एक बेहतर कॉम्बिनेशन होने के साथ साथ हमारे पास बैक-अप भी शामिल है. कोच और विराट के पास टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ XI खोजने के विकल्प हैं.''
आरसीबी के सफल बल्लेबाजों में से एक डिविलियर्स ने आगे कहा, ''यह जरूरी नहीं है कि मैं हर एक मैच खेलूं, पार्थिव और स्टेन भी हर एक मैच खेल सकते हैं. हमारे पास हर एक डिपार्टमेंट के लिए ऑप्शन मौजूद हैं, जो वाकई में काफी दिलचस्प भी है.''
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कहने को तो 2008 से आईपीएल में खेल रही है, लेकिन टीम के आज तक खिताब जीतने का सपना साकार नहीं हो सका है. इस बार टीम और कप्तान विराट कोहली टूर्नामेंट जीतने के लिए जरूर एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे.