दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एबी डिविलियर्स ने इस 'Theme' पर जारी किया एक गाना - एबी डिविलियर्स news

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने एक गाना गाया है. यह गाना इंसानियत और बराबरी का संदेश देता है.

AB de Villiers
AB de Villiers

By

Published : Oct 30, 2020, 8:46 PM IST

नई दिल्ली : नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई अब क्रिकेट के मैदान तक पहुंच गई है. खिलाड़ी इसे लेकर मैदान पर नंगे पैर घेरा बनाते हैं और घुटने के बल बैठे देखे जा सकते हैं.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने मैदान के बाहर इसके खिलाफ एक अलग रुख अख्तियार किया है और एक गाना गाया है. यह गाना इंसानियत और बराबरी का संदेश देता है.

एबी डिविलियर्स

इस समय आईपीएल-13 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे डिविलियर्स ने इस गाने का एक प्रोमो जारी किया है.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को इस गाने का प्रोमो जारी किया और इस गाने के शब्द कैप्शन में लिखे, "एज वी रन थ्रू द फायर वी फाइन्ड दी फ्लैम."

यह गाना दक्षिण अफ्रीका के गायक कारेन जोइड और एनडलोव यूथ चेयर ने लिखा और गाया है.

डिविलियर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "कारेन जोइड और चोइर ने यह गाना लिखा है. यह गाना उम्मीद और हमारे एक साथ मिलकर रहने का गाना है."

डिविलियर्स ने इस पूरे गाने का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "हम सभी काफी अलग है, लेकिन एक साथ खड़े होकर हम सही पिक्चर बनाते हैं."

इस वीडियो में बैंगलोर और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, बैंगलोर टीम के साथी युजवेंद्र चहल और डिविलियर्स के दक्षिण अफ्रीका के साथी डेल स्टेन, कागिसो रबाडा, क्रिस मौरिस हैं. डिविलियर्स के बेटे भी इस वीडियो की शुरुआत में देखे जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details