संन्यास के बाद भी धाकड़ रिकॉर्ड्स हैं AB के नाम, गोल्फ में भी जड़ा है छक्का - एबीडी
हैदराबाद: रविवार को द. अफ्रीका के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का 35वां जन्मदिन है. एबी डिविलियर्स मॉडर्न क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार हैं. जब भी वो बल्ला ले कर मैदान में उतरते थे तो क्रिकेट फैंस झूम उठते थे.
abd
मालूम हो कि एबी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के दिल में उनके लिए प्रेम बिलकुल भी कम नहीं हुआ है. एबी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 14 साल का रहा है जिसमें उन्होंने साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं हैं. एबी का नाम किसी भी विवाद में नहीं आया. बिलकुल सीधे और सुलझे किस्म के दिखे हैं द. अफ्रीका के पूर्व कप्तान.
साल 2004 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने पहले टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया और साल 2005 में वनडे में भी छा गए. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 228 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 9577 रन बनाए हैं. जिस दौरान उनका एवरेज 53.50 का रहा है. साथ ही उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतक की जमाया है. तो वहीं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 114 मैचों में उन्होंने 8765 रन बनाए हैं जिसका एवरेज 50.66 रहा है.
मालूम हो कि उन्होंने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन आज बडे बड़े रिकॉर्ड्स उनके नाम हैं. आज भी वनडे क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी एबी ही हैं. साल 2015 में उन्होंने विंडीज के खिलाफ 31 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. ये रिकॉर्ड 3 सालों में कोई नहीं तोड़ सका. उन्होंने ये करिश्मा 40 मिनट में किया था. साथ ही 19 मिनटों में ही उन्होंने 50 रन बना दिए थे. उन्होंने तब 44 गेंदों में 149 रन बनाए थे. साथ ही उन्होंने इस पारी में 16 छक्के जड़े थे जो किसी भी वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के हैं.
बता दें कि एबीडी को अगर क्रिकेट के अलावा कोई अन्य खेल पसंद है तो वो गोल्फ है. उन्होंने 2017 में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने गोल्फ स्टिक से छक्का मार दिया था. मालूम हो कि इस दिनों एबीडी पीएसएल में दिख रहे हैं. वो उसमें लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हैं. उनकी फ्रेंचाइजी ने उनके जन्मदिन के मौके पर केक कटिंग करवाई थी. एबीडी के जन्मदिन पर केक कटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.