दुबई :दुनिया की सबसे रोमांचक लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन अगले महीने की 19 तारीख से शुरू हो जाएगा. ऐसे में टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ ने अपना क्वारंटाइन पीरियड खत्म कर लिया है और ट्रेनिंग पर जाना शुरू कर दिया है. रविवार को आरसीबी के स्टार बल्लेबाज और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने भी नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है. ट्रेनिंग के बाद क्रिकेट के मिस्टर 360 डिग्री ने कहा है कि यूएई में खेलना चुनौतीपूर्ण होगा.
डिविलियर्स ने कहा, "बहुत अच्छा रहा, बहुत एंजॉय किया. लाइट थोड़ी ब्लर थी और विकेट थोड़ा स्टिकी था, इसलिए ये बड़ी चुनौती थी. लंबे समय बाद नेट प्रैक्टिस कर के अच्छा लगा था."
उन्होंने आगे कहा, "मैंने अपने बेसिक्स पर ध्यान दिया, मुझे गेंद को ध्यान से देखना था. मैंने कुछ अच्छे शॉट्स खेले थे जिसे खेलने में मजा भी आया था. जब आप प्रैक्टिस करते हो तो आपके पास इंटेनसिटी होनी चाहिए, और यही मैं करता हूं."