लंदन :रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से मात देकर अपने विश्व कप के दूसरे मैच में भी जीत का परचम लहराया है. इस मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच काफी निराश नजर आए थे. मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने टीम की हार की असल वजह बताई साथ ही उनकी टीम के स्टार गेंदबाज एडम जंपा पर लगे गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों पर भी खुल कर बोले.
जंपा पर लगे गेंद से छेड़छाड़ के आरोप पर बोले कप्तान फिंच, भारत से हार का कारण भी बताया
एरॉन फिंच ने कहा,"एडम जंपा की वो वायरल तस्वीरें मैंने नहीं देखी हैं लेकिन मैं जानता हूं कि जंपा हर मैच में हैंड वॉर्मर रखते हैं."
finch
यह भी पढ़ें- क्या ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा ने गेंद से की छेड़छाड़?, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
उन्होंने एडम जंपा के बारे में कहा कि उन्होंने वो वायरल तस्वीरें नहीं देखी हैं लेकिन वो जानते हैं कि जंपा हर मैच में हैंड वॉर्मर रखते हैं. सचमुच मैंने वो तस्वीरें नहीं देखीं इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकता.