कराची: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में 43 और वनडे में 27 शतक जड़ चुके हैं. इतने प्रभावशाली आंकड़ों के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से होती है.
हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज आमिर सोहेल ने एक बार फिर कहा है कि बाबर आजम में कोहली जैसा बल्लेबाज बनने की क्षमताएं हैं. उन्होंने कहा, ''दोनों के बीच ये समानता है कि लगभग 40 प्रतिशत रन वे चौकों से बनाते हैं. उनके पास अच्छे ड्राइव और पुल शॉट हैं. वो फ्रंट फुट पर अच्छे ड्राइव लगाते हैं. उनके बहुत से अन्य शॉट्स भी मिलते-जुलते हैं.''
आमिर सोहेल ने आगे कहा, ''दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में खुली कलाइयों से गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हैं.'' आमिर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे. उन्होंने कहा कि मैदान पर बाबर के एक्सप्रेशन भी कोहली की तरह होते हैं. उन्होंने कहा, ''दोनों का एटीट्यूड भी समान है, उनमें परफॉर्म करने की इच्छाशक्ति है.''
यह भी पढ़ें- क्रिकेट के मैदान से नस्लवाद तब खत्म करने के लिए इसे समाज से मिटाना होगा : माइकल होल्डिंग
उन्होंने कहा, ''विराट मैदान पर ज्यादा आक्रामक दिखते हैं, लेकिन बाबर कूल और शांत हैं. संभव है कोहली की ये आक्रामकता बाहरी ही हो और वो अंदर से कूल हों. मुझे लगता है बाबर को भी अपनी भावनाओं का मैदान पर इजहार करना चाहिए. वो अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को परेशान करते हैं, लंबी दौड़ उनकी इस मामले में मदद करेगी.''