नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा धार्मिक स्थलों को खोलने पर ट्वीट करने के बाद ट्रोल हो गए.
कोरोनावायरस के कारण पिछले दो महीने से भी ज्यादा से भारत में लॉकडाउन लगा हुआ था. केंद्र सरकार ने जारी लॉकडाउन को खोलने का फैसला किया है और इसे अनलॉक नाम दिया है.
देश में लॉकडाउन खत्म करने का काम तीन चरणों में पूरा होगा. 8 जून से शुरू होने वाले पहले चरण में रेस्टोरेंट, होटल, मॉल, शॉपिंग सेंटर और धार्मिक स्थलों को खोलने की बात कही गई है.
सरकार के इस फैसले के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने ट्वीट में धार्मिक स्थलों को खोलने पर सवाल उठाया.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मॉल, रेस्त्रां आदि .. ये वित्तीय जरूरतों के लिए जरूरी हैं.. और शायद, इसलिए उन्हें हमेशा के लिए बंद रखना संभव नहीं है लेकिन हमें धार्मिक स्थलों को खोलने की जरूरत क्या है? भगवान हर जगह है.... या नहीं है?"
उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स उन्हें यह बता रहे हैं कि धार्मिक स्थलों से किस तरह और कितने लोगों की रोजी-रोटी चलती है.
बता दें वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निबटने के क्रम में केंद्र सरकार ने गत 25 मार्च से लागू देशव्यापी लॉकडाउन को और एक महीने के लिए बढ़ा दिया है. लॉकडाउन के इस पांचवें चरण को अनलॉक-1 नाम दिया गया है, जो 30 जून तक सिर्फ कंटेन्मेंट जोन (निषिद्ध क्षेत्र) में प्रभावी रहेगा.
हालांकि सरकार ने इस दौरान तीन चरणों में कई रियायतों की भी घोषणा की है. इस निमित्त गृह मंत्रालय ने सभी गतिविधियों को फिर से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश भी जारी किए.
आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर, पूरे देश में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच व्यक्तियों का आंदोलन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच जारी चौथे चरण का लॉकडाउन रविवार (31 मई) को खत्म होने जा रहा है.