हैदराबाद: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम हार्पर एक मैच के दौरान बड़े हादसे का शिकार हो गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा.
दरअसल बिग बैश लीग के एक मैच में रन आउट होने से बचने के लिए वे गेंदबाज के ऊपर से कूद पड़े. मगर नीचे गिरते ही उन्हें सिर पर चोट लग गई.
VIDEO: BBL मैच के दौरान बल्लेबाज हुआ हादसे का शिकार, ले जाना पड़ा अस्पताल - HOBART HURRICANS
बिग बेश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेन्स के मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम हार्पर हादसे का शिकार हुए जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.
SAM HARPER
ये भी पढ़े- टी-20 विश्व कप को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, केदार जाधव का किया बचाव
एलिस हार्पर को रनआउट करने की कोशिश में थे और वहीं हार्पर इससे बचने के चक्कर में उनसे भिड़ गए. दरअसल हार्पर तेजी से क्रीज में आ रहे थे, तभी एलिस उनके रास्ते में आ गए और हार्पर अपना संतुलन खो बैठे.
Last Updated : Feb 18, 2020, 12:09 AM IST