हैदराबाद: आईपीएल का 12 वां सीजन 23 मार्च से शुरु होने वाला है. फैंस एक साल से भारत के इस त्योहार का इंतजार करते है, और करे भी क्यूं ना जितने चौके और छक्के इस टूर्नामेंट में बरसते है शायद ही किसी और टूर्नामेंट में बरसते हो. बल्लेबाज अपने बाजुओं की ताकत और कौशल से गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा ते है जो फैंस को काफी आकर्षित करते है. आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही पांच बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल इतिहास के सबसे लम्बे छक्के मारे है.
1. एल्बी मोर्कल
आईपीएल इतिहास में सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी एल्बी मोर्कल के नाम है. मोर्कल ने यह कारनामा आईपीएल के पहले ही सीजन में किया था. चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए मोर्कल ने प्रज्ञान ओझा की गेंद पर डीप मिडविकेट की दिशा में 125 मीटर लंबा छक्का लगाया था. यह रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
2 प्रवीण कुमार
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार एक शानदार स्विंग गेंदबाज के रूप में जाने जाते थे. लेकिन वे भी लम्बे शॉट मारने का माद्दा रखते थे इसिलिए उन्होंन आईपीएल में बल्ले से वो निशान बनाया जो आज तक गहरा है प्रवीण ने आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज यूसुफ पठान की गेंद पर चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेंद को 124 मीटर दूर पहुंचाया था.
3 एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटरों में गिने जाने वाले एडम गिलक्रिस्ट के नाम आईपीएल में तीसरा सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. साल 2011 में गिलक्रिस्ट ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज चार्ल्स लेंगरवेल्ट की गेंद पर 122 मीटर लंबा छक्का जड़ा था.
4 रॉबिन उथप्पाभारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा भी बड़े शॉट के लिए जाने जाते हैं. कोलकाता नाईट राईडर्ज से खेलने वाले इस बल्लेबाज ने आईपीएल इतिहास में कई यादगार पारियां खेली हैं उनके कुछ शॉट ऐसे हैं जो इतिहास में दर्ज हैं. ऐसा ही एक छक्का उन्होंने लगाया था 2010 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए. उन्होंने ये छक्का चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के खिलाफ मारा था जो 120 मीटर लंबा था.
5 रॉस टेलर
कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर की पहचान एक शांत मिजाज के बल्लेबाज की है. लेकिन आज से 11 साल पहले साल 2008 में रॉस टेलर ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए अपने ही देश के गेंदबाज जैकब ओरम की गेंद पर चिन्नास्वामी स्टेडियम में 119 मीटर लंबे छक्के जड़ा था. यह छक्का इसलिए भी खास रहा क्योंकि इस शॉट के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया था.