दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

DDCA चुनावों में पहले दिन 306 सदस्यों ने डाले वोट

रोहन जेटली को निर्विरोध डीडीसीए का अध्यक्ष चुने जाने के बाद अब कोषाध्यक्ष और चार निदेशकों के पद के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं.

DDCA
DDCA

By

Published : Nov 6, 2020, 11:15 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के चुनावों के पहले दिन गुरुवार को कुल 306 सदस्यों ने वोट डाले जिनमें तीन सीनियर सिटीजन थे जो व्हीलचेयर पर आए थे. कुल छह पदों के लिए चुनाव होने थे, हालांकि अध्यक्ष पद भरा जा चुका है. पूर्व डीडीसीए अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली इस पद पर निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

अब कोषाध्यक्ष और चार निदेशकों के पद के लिए वोटिंग हो रही है.

अध्यक्ष रोहन जेटली

एक प्रत्याशी ने कहा, "प्रदूषण और कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए हर कोई उम्मीद कर रहा था कि आज फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में 200 सदस्य ही वोट देने के लिए आएंगे, लेकिन आज जितने वोट पड़े उसे देखते हुए हम हैरान हैं. कुल 306 सदस्य आए और वोट किया, ये आंकड़ा निवार्चन अधिकारी ने दिया है."

डीडीसीए के कुल सदस्यों की संख्या 4270 है. इनमें से काफी लोगों का निधन हो चुका है लेकिन उनका नाम सूची में है.

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ

कोटला पर छह बूथ बनाए गए हैं. गुरुवार को बूथ नंबर-6 पर ज्यादा वोट पड़े.

उन्होंने कहा, "तीन सदस्य व्हीलचेयर पर आए जिनमें से एक विश्वनाथ अग्रवाल हैं जो 87 साल के हैं और उन्हें डीडीसीए का सबसे पुराना सदस्य कहा जाता है. शुरुआत में हम सोच रहे थे कि चार दिन तक चलने वाले चुनावों में कुल 1500 लोगों ही वोट करने आएंगे लेकिन आज जो आंकड़े आए हैं उन्हे देखते हुए ये आंकड़ा ज्यादा भी हो सकता है."

चुनावों के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा देखने को मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details