दुबई :अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया में 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग प्रक्रिया की घोषणा की जिसमें 15 जगहों के लिए 86 टीमों के बीच मुकाबला होगा.
यह मुकाबले 13 महीने तक चलेगें जिसमें 225 मैच खेले जाएंगे. इन 15 स्थानों का फैसला चार चरण वाले क्वालीफाइंग प्रक्रिया से होगा जिसकी शुरूआत अगले साल अप्रैल में होगी.
कोविड-19 महामारी के कारण पांच क्षेत्रों में 11 क्षेत्रीय क्वालीफाइंग टूर्नामेंट 2021 में पुनर्निर्धारित किए गए हैं. इस विश्व कप को 2020 में खेला जाना था लेकिन इसे अब 2022 में खेला जाएगा.