दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL मैच पर सट्टा लगाने वाले 2 गिरफ्तार

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बिच मंगलवार को हुए आईपीएल के मुकाबले में सट्टा लगाते हुए दो लोगों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

सट्टा
सट्टा

By

Published : Sep 23, 2020, 9:56 PM IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच पर सट्टा लगाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि इन्हें गुरुग्राम के सेक्टर 107 से गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से एक सुटकेस, आठ मोबाइल फोन, एक नोटबुक, एक लैपटॉप और एक पैन ड्राइव जब्त किया गया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वीरेंद्र (27) और राकेश कौशिक (35) के रूप में की गई है. दोनों दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, "विशेष सूचना के आधार पर, पुलिस ने मौके पर छापा मारा और दोनों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे."

उन्होंने कहा, "पुलिस ने गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है और जांच अभी जारी है."

चेन्नई सुपर किंग्स को मंगलवार को हुए आईपीएल के अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वहीं, राजस्थान का ये इस सीजन का पहला मैच था जिसे उसने 16 रनों से जीता.

स्कोर कार्ड

इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन कर रहा है. आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से हुई है और ये 10 नवम्बर तक चलेगा.

आईपीएल-13 के मैच अबू धाबी के अलावा दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे. दुबई को 24, अबू धाबी को 20 और शारजाह को 12 मैचों की मेजबानी करनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details