दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तीन देशों के खिलाफ सीरीज को देखते हुए कॉट्रेल और हेटमायर विंडीज टीम में शामिल - Windies team

क्रिकेट वेस्टइंडीज के चयन पैनल ने कहा कि टीम में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को लिया गया है जो मार्च में श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में शामिल थे.

Cottrell, Hetmyer included in squad for busy Windies summer
Cottrell, Hetmyer included in squad for busy Windies summer

By

Published : May 20, 2021, 4:17 PM IST

सेंट जॉन्स: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल, शिमरोन हेटमायर और ऑल राउंडर आंद्रे रसेल को दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ होने वाली लगातार टी20 सीरीज को देखते हुए 18 सदस्यीय विंडीज टीम में शामिल किया गया है,

क्रिकेट वेस्टइंडीज के चयन पैनल ने कहा कि टीम में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को लिया गया है जो मार्च में श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में शामिल थे.

प्रारंभिक टीम सेंट लुसियाना में क्वारंटीन में रहेगी और वहीं ट्रेनिंग करेगी। विंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 जून से टी20 सीरीज होगी.

हर सीरीज के लिए आधिकारिक टीम की घोषणा की जाएगी.

वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा, "आने वाली टी20 सीरीज इस साल होने वाले टी20 सीरीज के लिए महत्वपूर्ण है. हमने मजबूत टीम चुनी है जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ी शामिल हैं."

उन्होंने कहा, "हम उस जगह है जहां हमें पहचानना है कि विश्व कप के लिए किन खिलाड़ियों को संभावित टीम में शामिल करना है. हम चाहते हैं कि आने वाले मुकाबलों से हम टी20 विश्व कप के लिए वातावरण तैयार करें."

विंडीज की टीम टी20 विश्व कप की गत विजेता है. विंडीज ने 2012 में भी इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था.

विंडीज की टीम इस प्रकार है:

कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉट्रेल, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरॉन हेत्मायेर, जैसन होल्डर, अकिल हुसैन, एविन लुइस, ओबेद मकॉय, आंद्रे रसेल, लेंडिल सिमंस, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस और हेडन वाल्श जूनियर

ABOUT THE AUTHOR

...view details