गॉल:8 जुलाई से गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट से पहले घरेलू टीम पर कोरोना का कहर बरपने लगा है, जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा कोरोना संक्रमित होने के बाद मैच से बाहर हो गए हैं. पांच दिनों के अंदर टीम में यह दूसरा कोरोना मामला है, जब सकारात्मक परीक्षण देने के बाद सीरीज के पहले मैच में एंजेलो मैथ्यूज की जगह किसी और खिलाड़ी को मौका देना पड़ा था.
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा, प्रवीन जयविक्रमा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. खिलाड़ी को आज सुबह परीक्षण (रैपिड एंटीजन टेस्ट) के दौरान कोविड सकारात्मक पाया गया, जैसा कि उसने शिकायत की थी कि वह अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं.
इसमें कहा गया है, जयविक्रमा को टीम के बाकी सदस्यों से तुरंत अलग कर दिया गया था और अब वह पांच दिनों के लिए क्वॉरेंटीन में रहेंगे. जयविक्रमा की कोरोना पुष्टि होने पर टीम के बाकी सदस्यों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, वे सभी नकारात्मक पाए गए.