दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सीरीज में भारत की अजेय बढ़त, कप्तान रोहित शर्मा बोले- परिस्थितियां आसान नहीं थी, लेकिन टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया - ind vs nz

रोहित ने कहा, ‘‘मैच के दौरान (ओस के कारण) परिस्थितयां आसान नहीं थीं. पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम न्यूजीलैंड की काबिलियत जानते हैं. पर हमें अपने स्पिनरों की क्षमता का भी पता है, मैं उनसे कहता रहा कि बस एक विकेट निकालकर हम उन पर लगाम कस सकते हैं. ’’

Conditions were not easy, entire team did well: Rohit Sharma
Conditions were not easy, entire team did well: Rohit Sharma

By

Published : Nov 20, 2021, 1:30 PM IST

रांची:भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाने के बाद कहा कि ओस के कारण परिस्थितियां अनुकूल नहीं थीं लेकिन पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.

भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 153 रन ही बनाने दिये. फिर रोहित और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिये 117 रन की भागीदारी निभाकर टीम को आसान जीत की ओर अग्रसर किया.

रोहित ने कहा, ‘‘मैच के दौरान (ओस के कारण) परिस्थितयां आसान नहीं थीं. पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम न्यूजीलैंड की काबिलियत जानते हैं. पर हमें अपने स्पिनरों की क्षमता का भी पता है, मैं उनसे कहता रहा कि बस एक विकेट निकालकर हम उन पर लगाम कस सकते हैं."

ये भी पढ़ें-रोहित-राहुल के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त

उन्होंने ‘बेंच स्ट्रेंथ’ की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘बेंच स्ट्रेंथ के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिये मैदान पर खिलाड़ियों पर दबाव बना रहता है. मेरे लिये उन्हें खुलकर खेलने की आजादी देना अहम था. यह युवा टीम है जिसमें से काफी ने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. ’’

टी20 श्रृंखला का अंतिम मैच रविवार को कोलकाता में खेला जायेगा तो टीम में बदलाव के बारे में रोहित ने कहा, ‘‘अभी कुछ नहीं सोचा है, टीम के लिये जो सही होगा, हम करने की कोशिश करेंगे. ’’

हर्षल पटेल ने पदार्पण के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया और 25 रन देकर दो विकेट चटकाये. इस पर रोहित ने कहा, ‘‘हर्षल पटेल कई बार ऐसा कर चुका है, वह कई वर्षों से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहा है. वह जानता कि वह क्या करना चाहता है. ’’

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे हर्षल पटेल ने कहा, ‘‘इससे बेहतर पदार्पण की उम्मीद नहीं कर सकता था. प्रगति धीरे धीरे होती है और उस खिलाड़ी के लिये जो मेरी तरह इतना प्रतिभाशाली नहीं हो. ’’ न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने जीत का श्रेय भारत को देते हुए कहा, ‘‘पूरा श्रेय भारत को जाता है जिसने पूरे मैच में इतना शानदार प्रदर्शन किया. ’’

मैच शुरू होने से पहले ही ओस गिरनी शुरू हो गयी थी तो उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि ओस होगी और ऐसा दोनों टीमों के लिये ही था. हम जब पहुंचे तो मैच पर ओस शुरूआत से ही थी. लेकिन उन्होंने आज बेहतरीन खेल दिखाया. ’’ तीसरे टी20 के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हम समीक्षा करेंगे, अलग स्थल होगा. हम परिस्थितियों के अनुकूल होने की कोशिश करेंगे. कोलकाता पहुंचकर ही देखेंगे.’’

ABOUT THE AUTHOR

...view details