नई दिल्ली : ओडिशा खेलों के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. नवीन पटनायक सरकार में खेलों के कई अंतरराष्ट्रीय आयोजन हुए हैं. साल 2022 में फीफा अंडर 17 महिला फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किया गया. साल 2023 के जनवरी महीने में हॉकी विश्व कप का आयोजन किया गया. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में हॉकी विश्व कप के मुकाबले खेले गए. मैंस हॉकी विश्व कप और फीफा अंडर17 महिला फुटबॉल विश्व कप से ओडिशा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा.
ओडिशा की इसी कामयाबी के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 'खेलों के प्रचार के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य' का पुरस्कार दिया गया. द हिंदू ग्रुप के संपादक और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मुंबई में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. पुरस्कार ज्यूरी में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के नेतृत्व में एक प्रतिष्ठित पैनल शामिल था. पैनल में अभिनव बिंद्रा, अपर्णा पोपट, अंजलि भागवत, भाईचुंग भूटिया, एमएम सोमाया और विश्वनाथन आनंद शामिल थे.
द हिंदू ग्रुप - स्पोर्टस्टार को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने पुरस्कार ओडिशा के लोगों को समर्पित किया. मुख्यमंत्री ने एथलीटों की मेहनत की सराहना की. उन्होंने भारत भर के एथलीटों के प्रयासों को पहचानने में स्पोर्टस्टार के काम की सराहना भी की. उन्होंने कहा, 'ये पुरस्कार खेल की दुनिया में उनके (एथलीटों) योगदान और जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा. एथलीट हमारे देश के सच्चे राजदूत हैं और यह हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें प्रोत्साहित करें.'