दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Best State for Promotion of Sports Award : ओडिशा को मिला स्पोर्टस्टार एसेस 2023 में पुरस्कार - स्पोपर्टस एसेस अवॉर्ड 2023

ओडिशा को 'खेल के प्रचार के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य' के तौर पर सम्मानित किया गया है. राज्य को चौथी बार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है. राउरकेला का बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम का नाम हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. इसके अंदर 225 कमरों वाला एक ओलंपिक शैली का हॉकी विलेज भी है. इसे केवल 15 महीनों में बनाया गया.

CM Naveen Patnaik receives Best State for Promotion of Sports Award
CM Naveen Patnaik

By

Published : Feb 28, 2023, 7:39 AM IST

Updated : Feb 28, 2023, 7:44 AM IST

नई दिल्ली : ओडिशा खेलों के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. नवीन पटनायक सरकार में खेलों के कई अंतरराष्ट्रीय आयोजन हुए हैं. साल 2022 में फीफा अंडर 17 महिला फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किया गया. साल 2023 के जनवरी महीने में हॉकी विश्व कप का आयोजन किया गया. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में हॉकी विश्व कप के मुकाबले खेले गए. मैंस हॉकी विश्व कप और फीफा अंडर17 महिला फुटबॉल विश्व कप से ओडिशा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा.

ओडिशा की इसी कामयाबी के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 'खेलों के प्रचार के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य' का पुरस्कार दिया गया. द हिंदू ग्रुप के संपादक और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मुंबई में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. पुरस्कार ज्यूरी में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के नेतृत्व में एक प्रतिष्ठित पैनल शामिल था. पैनल में अभिनव बिंद्रा, अपर्णा पोपट, अंजलि भागवत, भाईचुंग भूटिया, एमएम सोमाया और विश्वनाथन आनंद शामिल थे.

द हिंदू ग्रुप - स्पोर्टस्टार को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने पुरस्कार ओडिशा के लोगों को समर्पित किया. मुख्यमंत्री ने एथलीटों की मेहनत की सराहना की. उन्होंने भारत भर के एथलीटों के प्रयासों को पहचानने में स्पोर्टस्टार के काम की सराहना भी की. उन्होंने कहा, 'ये पुरस्कार खेल की दुनिया में उनके (एथलीटों) योगदान और जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा. एथलीट हमारे देश के सच्चे राजदूत हैं और यह हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें प्रोत्साहित करें.'

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'हम खेलों में भारी निवेश कर युवाओं में निवेश कर रहे हैं जो हमारे भविष्य में निवेश है. हमने पिछले पांच वर्षों में खेल बजट 10 गुना से अधिक बढ़ाया है. आने वाले साल में हमारा खेल बजट 1200 करोड़ से ज्यादा होगा. उन्होंने कहा,'ओडिशा ने हॉकी विश्व कप सहित कई अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी की. हम विश्व स्तरीय सुविधाओं का निर्माण कर रहे हैं. ओलंपिक में राष्ट्रीय ध्वज को लहराते देखना सभी भारतीयों का सपना है.

इसे भी पढ़ें-Womens T20 World Cup : आईसीसी ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का किया ऐलान, एक भारतीय भी शामिल

ओडिशा सरकार ने साल 2022 में ओडिशा ओपन SAAF U20 चैंपियनशिप, फीफा U17 महिला विश्व कप, FIBA ​​2022 (SABA क्वालिफायर), FIH हॉकी प्रो लीग और भारतीय महिला लीग जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी की. इनके अलावा सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022, पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप और पैरा बैडमिंटन नेशनल्स का भी आयोजन किया गया. ओडिशा शहरी क्षेत्रों में 90 बहुउद्देश्यीय इनडोर हॉल बना रहा है.

Last Updated : Feb 28, 2023, 7:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details