नई दिल्ली :इंडियंन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं. गुरुवार 31 मार्च को दोनों टीमों के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में कल भिड़ंत होगी. IPL 2023 शुरू होने के पहले ही सीएसके के धाकड़ खिलाड़ी ड्वेन प्रीटोरियस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आ गया है. इस वीडियो में ड्वेन प्रीटोरियस मैदान पर प्रैक्टिस मैच खेलते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इस मैदान पर अभ्यास मैच के दौरान ड्वेन अपने बेटे Hanlu Pretorius के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से ड्वेन प्रीटोरियस का एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नेट्स प्रैक्टिस का है. इसमें ड्वेन प्रीटोरियस अपने 6 साल के बेटे Hanlu Pretorius के साथ मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहले ड्वेन प्रीटोरियस अपने बेटे के साथ मैदान पर आते हैं और फिर दोनों एक साथ दौड़ लगाते हैं. उसके बाद प्रीटोरियस गेंदबाजी करते हुए दिखाई देते हैं और बेटा Hanlu Pretorius उनकी गेंद पर अपने बल्ले से छक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद Hanlu Pretorius अपने पापा ड्वेन के लिए गेंद डालते हैं और ड्वेन बैटिंग करते हैं. लेकिन ड्वेन के शॉट्स पर 6 साल के Hanlu कैच लपक लेते हैं.
ड्वेन प्रीटोरियस बेटे Hanlu Pretorius के साथ खेला क्रिकेट
ड्वेन प्रीटोरियस बर्थडे सेलिब्रेशन
ड्वेन प्रीटोरियस का जन्म 29 मार्च 1989 में हुआ था. बुधवार 29 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स टीम सहित वाइफ जिल्मा व बेटे Hanlu Pretorius के साथ प्रीटोरियस ने अपना 34वां जन्मदिन मनाया था. इसका वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में ड्वेन केक कट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, बेटे ने ड्वेन के चेहरे पर केक लगाकर उन्हें बर्थडे विश किया है और सीएसके के सभी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. मौके पर टीम के कप्तान धोनी भी सबके साथ केक खाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सीएसके ड्वेन प्रीटोरियस हैप्पी बर्थडे
एमएस धोनी और ड्वेन प्रीटोरियस फैमिली
कैसा रहा ड्वेन का करियर
साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस ने पिछले साल 2022 से आईपीएल के लिए डेब्यू किया था. ड्वेन प्रीटोरियस कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. लेकिन उन्होंने जनवरी 2023 में क्रिकेट के इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास लेने का अनाउंसमेंट किया था. प्रीटोरियस के करियर की बात करें तो इन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए टोटल 60 क्रिकेट मैच खेले हैं. इन 60 मैचों में 30 टी20, 27 वनडे और 3 टेस्ट मैच शामिल हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में इन्होंने 1895 रनों का स्कोर बनाया है और इसके साथ ही 77 विकेट भी झटके हैं.
ड्वेन प्रीटोरियस बल्लेबाजी करते हुए
ड्वेन प्रीटोरियस ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया बर्थडे
पढ़ें-IPL 2023 MI Captaincy : IPL से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा कमान !