दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Cup के ODI फारमेट में शत प्रतिशत है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, धोनी-रणतुंगा-अजहर भी हैं पीछे - भारत बनाम पाकिस्तान

Captain Rohit Sharma ODI Record in Asia Cup : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि उनको अपने जीत के इस रिकॉर्ड को पाकिस्तानी कप्तान से आगे ले जाना है...

Rohit Sharma ODI Record
कप्तान रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 11:48 AM IST

नई दिल्ली : 16वें एशिया कप का आगाज आज मुल्तान के स्टेडियम में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले को उद्घाटन में से होने जा रहा है. एक ओर जहां वनडे मैचों की रैंकिंग में पाकिस्तान टीम अपना दबदबा काम करते हुए पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं उसका मुकाबला 15वें नंबर की टीम नेपाल के साथ होने जा रहा है. आज के मैच के बारे में कहा जा रहा है कि अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो पाकिस्तान बहुत आसानी से नेपाल को हरा देगा और जीत के साथ अपने एशिया कप 2023 के मिशन का शुरुआत करेगा.

इसके बाद उसका मुकाबला भारत से होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर है, क्योंकि जब भी ये दोनों देश आपस में भिड़ते हैं तो क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोलने लगता है. क्रिकेट मैच के बड़े आयोजनों में जब-जब दोनों देशों का मुकाबला होता है, तो उसे महा मुकाबला की संज्ञा दी जाती है. दोनों देशों के बीच यह मुकाबला काफी प्रतिष्ठा का प्रश्न बन जाता है. भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को आमने-सामने होंगे. श्रीलंका में होने वाले इस मुकाबले के लिए आज भारतीय टीम श्रीलंका रवाना होगी, वहीं पाकिस्तान की टीम आज के मैच के बाद श्रीलंका पहुंचेगी.

कप्तान रोहित शर्मा के साथ अन्य कप्तानों के आंकड़े

रोहित शर्मा का एशिया कप में रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप के वनडे फारमेट में अपना एक शानदार रिकार्ड बना रखे हैं. वे एशिया कप के उन कप्तानों में शामिल हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं हारे हैं. अभी तक वनडे फॉर्म खेले गए एशिया कप के इतिहास को देखा जाए तो उनके सफल कप्तानों की सूची में भले ही पाकिस्तान के मोइन खान व रोहित शर्मा के नाम ऐसा रिकॉर्ड जिसको खुद रोहित शर्मा कायम रखते हुए आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे.

रोहित शर्मा ने एशिया कप के वनडे फारमेट में कई मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने केवल पांच मैचों में कप्तानी की है और सारे मैच जीते हैं. इसीलए उनका हार जीत का रिकॉर्ड शत-प्रतिशत है. रोहित शर्मा की ही तरह वनडे फॉर्मेट सभी मैच जीतने का रिकॉर्ड केवल पाकिस्तान के एक और खिलाड़ी मोइन खान के नाम है, जिन्होंने 6 मैचों में कप्तानी की है और सभी 6 मैच जीते हैं.

Asia Cup 2023 के मैचों का कार्यक्रम

इसके अलावा देखा जाए तो एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सफल कप्तानों में महेंद्र सिंह धोनी और श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा का नाम आता है, जिन्होंने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अपनी कप्तानी में टीम को 9-9 मैचों में जीत दिलायी है. जबकि मिस्बाह उल हक ने 7 मैच और महेला जयवर्धने ने 6 मैच जीते हैं. वहीं एंजेलो मैथ्यूज और मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम पांच-पांच मैचों में जीत का रिकॉर्ड है.

संबंधित खबरें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details