नई दिल्ली : 16वें एशिया कप का आगाज आज मुल्तान के स्टेडियम में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले को उद्घाटन में से होने जा रहा है. एक ओर जहां वनडे मैचों की रैंकिंग में पाकिस्तान टीम अपना दबदबा काम करते हुए पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं उसका मुकाबला 15वें नंबर की टीम नेपाल के साथ होने जा रहा है. आज के मैच के बारे में कहा जा रहा है कि अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो पाकिस्तान बहुत आसानी से नेपाल को हरा देगा और जीत के साथ अपने एशिया कप 2023 के मिशन का शुरुआत करेगा.
इसके बाद उसका मुकाबला भारत से होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर है, क्योंकि जब भी ये दोनों देश आपस में भिड़ते हैं तो क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोलने लगता है. क्रिकेट मैच के बड़े आयोजनों में जब-जब दोनों देशों का मुकाबला होता है, तो उसे महा मुकाबला की संज्ञा दी जाती है. दोनों देशों के बीच यह मुकाबला काफी प्रतिष्ठा का प्रश्न बन जाता है. भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को आमने-सामने होंगे. श्रीलंका में होने वाले इस मुकाबले के लिए आज भारतीय टीम श्रीलंका रवाना होगी, वहीं पाकिस्तान की टीम आज के मैच के बाद श्रीलंका पहुंचेगी.
रोहित शर्मा का एशिया कप में रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप के वनडे फारमेट में अपना एक शानदार रिकार्ड बना रखे हैं. वे एशिया कप के उन कप्तानों में शामिल हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं हारे हैं. अभी तक वनडे फॉर्म खेले गए एशिया कप के इतिहास को देखा जाए तो उनके सफल कप्तानों की सूची में भले ही पाकिस्तान के मोइन खान व रोहित शर्मा के नाम ऐसा रिकॉर्ड जिसको खुद रोहित शर्मा कायम रखते हुए आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे.