दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs West Indies : इस तरह से कप्तान रोहित शर्मा बन गए हैं ओपनर नं. 1 - विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले रोहित नंबर 1 ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं...

Captain Rohit Sharma Become Opener No 1 in WTC
रोहित शर्मा बन गए हैं ओपनर नं. 1

By

Published : Jul 24, 2023, 12:19 PM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो उन्होंने दूसरी पारी में तेजी से रन बनाए. उन्होंने एक तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा. इसी के साथ रोहित शर्मा अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं.

रोहित शर्मा बन गए हैं ओपनर नं. 1

जानकारी में बताया जा रहा है कि रविवार को बल्लेबाजी करते हुए जैसे ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना छठवां रन बनाया, वैसे ही वह ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के आगे निकल गए. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का यह तीसरा चक्र चल रहा है और रोहित शर्मा केवल तीसरे ऐसे ओपनर हैं, जिन्होंने 2000 रनों का आंकड़ा पार किया है.

रोहित शर्मा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और श्रीलंका के ओपनर डिमुथ करुणारत्ने ने 2000 रन बनाए हैं. बाकी बल्लेबाज अभी इसकी रेस में काफी पीछे चल रहे हैं.

आपको बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाजों में रोहित शर्मा काफी आगे निकल गए हैं और उन्होंने इस पारी की बदौलत उन्होंने 2092 रन बना लिए हैं और डेविड वार्नर के 2040 रनों के आंकड़े को काफी पीछे छोड़ दिया है. वहीं श्रीलंका के बल्लेबाज डिमुथ करुणारत्ने 2020 रन बनाकर तीसरे स्थान पर काबिज हैं, जबकि वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने भी 1769 रन बनाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के एक और ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 1760 रन बना रखे हैं.

रोहित शर्मा का अर्धशतक

इसे भी देखें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details