पोर्ट ऑफ स्पेन : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो उन्होंने दूसरी पारी में तेजी से रन बनाए. उन्होंने एक तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा. इसी के साथ रोहित शर्मा अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं.
जानकारी में बताया जा रहा है कि रविवार को बल्लेबाजी करते हुए जैसे ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना छठवां रन बनाया, वैसे ही वह ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के आगे निकल गए. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का यह तीसरा चक्र चल रहा है और रोहित शर्मा केवल तीसरे ऐसे ओपनर हैं, जिन्होंने 2000 रनों का आंकड़ा पार किया है.