दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद क्या इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे कैप्टन कूल - एम एस धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तो पहले ही संन्यास ले चुके हैं. लेकिन हो सकता है कि वो आईपीएल 2024 के बाद इंडियन प्रीमियर लीग से भी रिटायरमेंट ले लें. आईपीएल 2023 को भी उनका अंतिम सीजन बताया जा रहा था. अब धोनी आईपीएल के बाद आपको कहां खेलते हुए नजर आ सकते हैं आइए इसके बारे में जानते हैं.

ms Dhoni
एमएस धोनी

By IANS

Published : Dec 10, 2023, 8:01 PM IST

सूरत: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) पिछले कुछ वर्षों में दुनिया भर के कई दिग्गज क्रिकेटरों का पसंदीदा टूर्नामेंट बन गया है. गौतम गंभीर, सुरेश रैना और हरभजन सिंह से लेकर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल, हरफनमौला जैक्स कैलिस और अन्य तक, यहां क्रिकेट के मैदान पर बेखौफ अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं. कई लोगों के लिए एलएलसी एक दूसरी पारी बन गया है, जो उन लोगों के लिए एक मंच प्रदान करता है जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल से जल्दी सेवानिवृत्त हुए हैं.

हाल ही में रांची में प्रतिष्ठित क्रिकेटर एमएस धोनी के साथ बैठक के बाद एलएलसी के सीईओ रमन रहेजा ने विश्व कप विजेता कप्तान को आईपीएल से उनकी सेवानिवृत्ति होने के बाद लीग में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने की उत्सुकता व्यक्त की है. रमन रहेजा ने आईएएनएस के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं सक्रिय क्रिकेट से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा हूं. जब भी वह (धोनी) हमारे लिए खेलने को तैयार होंगे, हमारे दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से जाऊंगा और उनसे लीग में आने के लिए कहूंगा'.

बता दें कि धोनी का ये अंतिम आईपीेल हो सकता है. उनके फैंस उन्हें खेलता हुआ देखने के लिए एक दम उत्सुक रहते हैं.रहेजा ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि आरसीबी के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और मुंबई इंडियंस के दिग्गज कीरोन पोलार्ड भी एलएलसी खेलने में अपने देशवासियों के साथ शामिल होने की दौड़ में हैं.

डेल स्टेन लीग में खेलने वाले थे लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें चोट लग गई और उन्हें लीग में खेलने के लिए लाने वाले कोई और नहीं बल्कि जैक्स कैलिस थे. अब डेल स्टेन नहीं खेले रहे हैं लेकिन उन्होंने एबी डिविलियर्स से इस बारे में बात की है.तो यह क्रिकेटरों के बीच एक नेटवर्क बन गया है, शेन वॉटसन जो एलएलसी में खेलने वाले थे.

उन्होंने शॉन मार्श से मुलाकात की. मैं एलएलसी में डिविलियर्स को लेकर उत्सुक हूं. केवल वह ही नहीं, यहां तक कि कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो भी मेरे रडार पर हैं. खिलाड़ी मेरे सबसे बड़े राजदूत बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल, ऑस्ट्रेलिया के फिंच नए नए क्रिकेटर्स को लीग में शामिल होने के लिए ला रहे हैं. इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों की औसत आयु पहले 42 थी लेकिन उसे अब घटाकर 38 कर दिया गया है.

ये खबर भी पढ़ें :काशवी गौतम ने खोला बड़ा राज, कहा 'नई और पुरानी गेंद से कर सकती हूं बल्लेबाजों का शिकार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details