दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड टी-20 मैचों की एक बेहतरीन टीम : ब्राइस मैकगेन - T20 Matches

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्राइस मैकगेन ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच को लेकर बयान दिया है. मैकगेन ने कहा, इंग्लैंड टी-20 मैच की बेहतरीन टीम है.

Bryce McGain Statement  Sports News in Hindi  खेल समाचार  ब्राइस मैकगेन  टी20 मैच  इंग्लैंड क्रिकेट टीम  Sports News  Bryce McGain  T20 Matches  England Cricket Team
Bryce McGain Statement

By

Published : Nov 1, 2021, 2:51 PM IST

सिडनी:आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में 30 अक्टूबर को हुए मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया था. इसे लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्राइस मैकगेन ने सोमवार को कहा, मैच में जोस बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 32 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाकर एरोन फिंच की टीम के खिलाफ आसान जीत हासिल की.

उन्होंने विरोधी गेंदबाजों की बुरी तरह पिटाई की. बटलर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर पूरी तरह दबाव बनाते हुए उनके खिलाफ आक्रमक रवैया अपनाया. इस पारी में उन्होंने पांच छक्के और पांच चौके लगाए. उन्होंने 222 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

यह भी पढ़ें:भारतीय पारी में 54 डॉट गेंदें रहीं, फिर भी आस...

ब्राइस मैकगेन ने कहा, यह दर्शाता है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर अपना पूरा होमवर्क किया था, जिससे इंग्लैंड ने विरोधी टीम के खिलाफ 11.4 ओवर में ही आठ विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था.

यह भी पढ़ें:भारत सेमीफाइनल की डगर में बना रहेगा, वह भी तब जब...

मैक्गेन ने सेन ब्रेकफास्ट पर कहा, इंग्लैंड एक अच्छी टी-20 टीम है. उन्होंने हमें आसानी से हरा दिया. उन्होंने हर विभाग में अच्छा किया. उनकी गेंदबाजी हमसे ज्यादा अच्छी थी. क्योंकि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने हमारे बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया टीम के चयन में बदलाव करने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details