नई दिल्ली :बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया मीडिया और इयान हिली जैसे पूर्व क्रिकेटरों का रवैया शुरू से नेगेटिव रहा है. हो सकता हो उन्हें पहले टेस्ट मैच में परिणाम अपने अनुकूल न दिख रहा हो इसलिए वो हार के लिए किसी न किसी को जिम्मेदार ठहराने के लिए बहाने ढूंढ रहे हों. मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों और मीडिया ने पिच को लेकर दुष्प्रचार किया था.
ब्रैड हॉग ने किया जडेजा का बचाव
मैच शुरू होने के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja )पर बॉल टेम्परिंग के आरोप मढ़ दिये. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग जडेजा के बचाव में उतर आए हैं. पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ( Brad Hogg ) ने कहा है कि जडेजा ने गेंद पर मरहम नहीं लगाया था. उन्होंने केवल उंगलियों में मरहम लगाया था. इस मामले को अधिक तूल देने की जरूरत नहीं है. हॉग ने ट्वीट कर लिखा, 'अगर आप देखें, तो सिराज के हाथ में एक क्रीम है जो टीवी स्क्रीन पर दिन की तरह साफ दिख रही है. जडेजा ने इसे अपनी उंगली पर लगाया, न की गेंद पर. इसे लेकर चर्चा की कोई जरूरत नहीं है.'