मुंबई :ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रविवार को महिला प्रीमियर लीग का दूसरा मैच खेला गया. बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. दिल्ली के लिए ओपनिंग करने आई शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों के बीच 162 रनों की साझेदारी हुई. दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 223 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम को धाकड़ बल्लेबाज शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने बैंगलोर के गेंदबाजों की खूब धुनाई की और मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात कर दी. शेफाली और लैनिंग के बीच 162 रनों की साझेदारी हुई. दोनों को बैंगलोर की गेंदबाज हीदर नाइट ने पारी के 15वें ओवर में आउट किया. शेफाली ने 45 बॉल में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए वहीं लैनिंग ने 43 बॉल में 14 चौके लगाते हुए 72 रनों की पारी खेली. इसके बाद मैरीजैन कप्प 39(17) और जेमिमाह रॉड्रिग्स 22(15) ने टीम के स्कोर को 20 ओवर में 223-2 तक पहुंचाया.