दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शीर्ष परिषद की बैठक में यौन शोषण रोकथाम नीति को मंजूरी देगा BCCI - भारतीय क्रिकेट बोर्ड

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद की 20 सितंबर को होने वाली बैठक में यौन शोषण रोकथाम नीति को मंजूरी दी जाएगी.

BCCI  council meeting  sexual abuse prevention policy  यौन शोषण रोकथाम नीति  बीसीसीआई  भारतीय क्रिकेट बोर्ड  शीर्ष परिषद की बैठक
यौन शोषण रोकथाम नीति

By

Published : Sep 7, 2021, 12:22 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद की 20 सितंबर को होने वाली बैठक में यौन शोषण रोकथाम नीति को मंजूरी दी जाएगी. घरेलू क्रिकेटरों के मुआवजे के पैकेज पर बात होगी, जिसमें पहले ही काफी विलंब हो चुका है.

अभी तक यौन शोषण की शिकायतों से निपटने के लिए बोर्ड की कोई नीति नहीं थी. सीईओ राहुल जोहरी के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों के बाद बोर्ड ने आंतरिक समिति बनाई. जोहरी को आरोपों के कारण इस्तीफा देना पड़ा था.

यह भी पढ़ें:US Open: जोकोविच क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

पिछली बार 20 जून को हुई बैठक की ही तरह इस बार ही कोरोना महामारी के कारण प्रभावित 2020-21 सत्र के लिए घरेलू क्रिकेटरों को मुआवजा देने पर भी बात की जाएगा. पहली बार पिछले साल रणजी ट्रॉफी नहीं खेली गई, जिससे खिलाड़ियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.

बोर्ड ने मुआवजे का पैकेज तैयार करने के लिए एक कार्यसमूह का गठन किया था, लेकिन उसकी अभी तक बैठक नहीं हुई है. उसकी बैठक शीर्ष परिषद की बैठक से पहले होगी और क्रिकेटरों को उम्मीद है कि जल्दी ही फैसला ले लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:टी20 विश्व कप टीम के चयन के लिए सलाह नहीं लेने पर मिस्बाह ने दिया इस्तीफा : पीसीबी सूत्र

महिला क्रिकेटरों के लिए मुआवजे पर भी बात होगी. एजेंडे के तीसरे बिंदु में लिखा है, महिला और पुरुष घरेलू क्रिकेटरों को मुआवजा देने पर बात की जाएगी. बैठक आनलाइन होगी, क्योंकि पदाधिकारी 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के बाकी सत्र के लिए यूएई में होंगे. टी-20 विश्व कप की तैयारियों पर भी बात की जाएगी, जो 17 अक्टूबर से यूएई में खेला जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details