नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सितंबर 2023 में चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों में पुरुष और महिला दोनों टीमों को भेजेगा. एशियाई खेलों का आयोजन ऐसे समय में होने वाला हैं, जब भारत में पुरुष क्रिकेट वनडे वर्ल्डकप 2023 चल रहा होगा. ऐसे में मुख्य टीम के बाद शेष खिलाड़ियों में से एशियाई खेलों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को अपने बयान में कहा है कि बीसीसीआई विश्वकप में भाग नहीं लेने वाले खिलाड़ियों में से एशियाई खेलों में खेलने के लिए चयन करेगा.
बीसीसीआई ने शुक्रवार 7 जुलाई को अपनी 19वीं एपेक्स काउंसिल की बैठक की थी. इस बैठक में एशियाई खेलों में दोनों महिला और पुरुष भारतीय क्रिकेट टीमों को भेजने का फैसला लिया गया है. बीसीसीआई ने यह भी फैसला किया कि वह अपने खिलाड़ियों और सेवानिवृत्त खिलाड़ियों सहित को विदेशी टी20 लीग में उनकी भागीदारी के संबंध में एक नीति तैयार करेगा. रिपोर्ट के अनुसार जय शाह ने कहा है कि 'बीसीसीआई पिछले सीजन और इंडियन प्रीमियर लीग से दो बदलावों के साथ अगले सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इम्पैक्ट प्लेयर की अवधारणा को जारी रखेगा. टीमों को टॉस से पहले 4 स्थानापन्न खिलाड़ियों के साथ अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा. टीमें मैच के दौरान किसी भी समय इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग कर सकती हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में एक टीम केवल पारी के 14वें ओवर से पहले इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग कर सकती थी'.