दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs WI : बीसीसीआई ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का किया एलान, कई चौंकाने वाले नाम आए सामने

बीसीसीआई ने 12 जुलाई से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. अभी घोषित की गई वनडे और टेस्ट टीम में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं.

BCCI announces ODI and Test squads for West Indies tour
बीसीसीआई ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम की घोषित

By

Published : Jun 23, 2023, 3:22 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 5:22 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. बीसीसीआई ने अभी 2 टेस्ट मैचों और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है. हालांकि 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अभी टीम घोषित नहीं की गई है. टीम इंडिया को अगले महीने वेस्टइंडीज के लंबे दौरे पर जाना है. भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त के बीच वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी. जहां उसको 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं.

टेस्ट टीम से पुजारा-उमेश की छुट्टी
वेस्ट इंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों के लिए घोषित की गई 16 सदस्यीय भारतीय टीम से टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव की छुट्टी कर दी गई है. टेस्ट टीम में कई नए चेहरों को जगह दी गई है. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल के साथ-साथ तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है. टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी. वहीं अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाया गया है.

टेस्ट टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

वनडे टीम में कई खिलाड़ियों की हुई वापसी
वनडे टीम में संजू सैमसन, कुलदीप यादव, उमरान मलिक की वापसी हुई है. वहीं तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में जगह नहीं दी गई है. वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे, वहीं हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है.

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

खेल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

Last Updated : Jun 23, 2023, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details