नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. बीसीसीआई ने अभी 2 टेस्ट मैचों और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है. हालांकि 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अभी टीम घोषित नहीं की गई है. टीम इंडिया को अगले महीने वेस्टइंडीज के लंबे दौरे पर जाना है. भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त के बीच वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी. जहां उसको 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं.
टेस्ट टीम से पुजारा-उमेश की छुट्टी
वेस्ट इंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों के लिए घोषित की गई 16 सदस्यीय भारतीय टीम से टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव की छुट्टी कर दी गई है. टेस्ट टीम में कई नए चेहरों को जगह दी गई है. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल के साथ-साथ तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है. टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी. वहीं अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाया गया है.
टेस्ट टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.