दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, वनडे में के एल राहुल को कमान

बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. अफ्रीका दौरे पर टी-20 और वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. अफ्रीका के खिलाफ तीनो फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान बनाए गए हैं. पढ़े पूरी खबर........ ( Indian team for Africa tour BCCI Announce team Squad)

सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, रोहित शर्मा
सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 9:22 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 10:05 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली है. बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैचों में सूर्यकुमार यादव ही कप्तान रहेंगे. वहीं वनडे मैचों के लिए के एल राहुल को कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों की कप्तानी करते नजर आएंगे. रोहित शर्मा वनडे और टी-20 मैचों में शामिल नहीं किया गया है. उसके बाद वह टेस्ट मैचों की कप्तानी करेंगे.

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. संजू सैमसन को भी वनडे के लिए टीम के लिए चयनित किया जाएगा. रोहित शर्मा की अनुपस्थिती में के एल राहुल वनडे में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. वहीं इंजरी के बाद बाद रजत पाटिदार भी भारतीय वनडे टीम का हिस्सा होंगे. सूर्यकुमार यादव को वनडे मैचों में अफ्रीका के खिलाफ आराम दिया गया है.

उम्मीद जताई जा रही थी कि बीसीसीआई अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम में मौका दे सकता है. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को अफ्रीका के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं दिया गया है. बता दें कि अभी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. जिसका चौथा मैच 1 दिसंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने तीन मैचों में से अब तक 2 मैच जीते हैं जबकि, ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता हैं.

अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड

टी-20 स्क्वाड वनडे स्क्वाड टेस्ट स्क्वाड
यशस्वी जयसवाल रुतुराज गायकवाड़ रोहित शर्मा ( कप्तान )
शुभमन गिल साई सुदर्शन शुभमन गिल
रितुराज गायकवाड़ तिलक वर्मा यशस्वी जायसवाल
तिलक वर्मा रजत पाटीदार विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव (कप्तान) रिंकू सिंह श्रेयस अय्यर
रिंकू सिंह श्रेयस अय्यर रितुराज गायकवाड
श्रेयस अय्यर केएल राहुल ( कप्तान) ईशान किशन (विकेटकीपर)
ईशान किशन (विकेटकीपर) संजू सैमसन (विकेटकीपर) केएल राहुल (विकेटकीपर)
जितेश शर्मा (विकेटकीपर) अक्षर पटेल रविचंद्र अश्विन
रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान) वाशिंगटन सुंदर रविंद्र जडेजा
वाशिंगटन सुंदर कुलदीप यादव शार्दुल ठाकुर
मोहम्मद सिराज युजवेंद्र चहल मोहम्मद सिराज
रवि बिश्नोई मुकेश कुमार मुकेश कुमार
कुलदीप यादव आवेश खान मोहम्मद शमी
मुकेश कुमार अर्शदीप सिंह जसप्रीत बुमराह
अर्शदीप सिंह दीपक चाहर प्रसिद्ध कृष्णा

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

टी-20 शेड्यूल

तारीख समय स्थान
10 दिसंबर रात 9:30 किंग्समीड, डरबन
12 दिसंबर रात 9:30 सेंट जॉर्ज पार्क
14 दिसंबर रात 9:30 बजे न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग

वनडे शेड्यूल

तारीख समय स्थान
17 दिसंबर दोपहर 1:30 बजे न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
19 दिसंबर, शाम 4:30 बजे सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा
21 दिसंबर शाम 4:30 बजे बोलैंड पार्क, पार्ल

टेस्ट शेड्यूल

तारीख समय स्थान
26-30 दिसंबर 1:30 बजे सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
-7 जनवरी दोपहर 2:00 बजे न्यूलैंड्स, केप टाउन
यह भी पढ़ें : टी-20 विश्व कप 2024 में 20 टीमें लेंगी भाग, जानें पूरा फॉर्मेट
Last Updated : Nov 30, 2023, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details