हैदराबाद:बीसीसीआई ने महिला टी-20 चैलेंज के लिए टीमों की घोषणा कर दी है. महिला टी-20 चैलेंज 2022 सीजन के लिए हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज की, स्मृति मंधाना को ट्रेलब्लेजर की और दीप्ति शर्मा को वेलोसिटी टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
बता दें, अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने इन तीन टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया है. प्रत्येक टीम में 16 खिलाड़ियों को चुना गया है. आईपीएल 2022 के अंतिम चरण के मैचों के दौरान महिला टी-20 चैलेंज का आयोजन होना है. इस सीजन में Women T-20 Challenge का आयोजन 23 से 28 मई के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (MCA) में किया जाएगा.
बीसीसीआई इस सीजन कुल चार मैचों का आयोजन इस टूर्नामेंट के दौरान कराने जा रही है. BCCI पहले ही इस बात की घोषणा कर चुकी है कि साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के मिलाकर कुल 12 विदेशी खिलाड़ी महिला टी-20 चैलेंज का हिस्सा होंगी. महिला टी-20 चैलेंज 2022 की शुरुआत 23 मई को सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर के बीच होने वाले मुकाबले से होगा.
सीजन के 3 मैच भारतीय समयानुसार शाम के 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे, जबकि 24 मई को सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच होने वाला मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. तीसरा मैच 26 मई को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर के बीच होगा. फाइनल 28 मई को खेला जाएगा. BCCI ने भारतीय कप्तान मिताली राज और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को इस टूर्नामेंट से आराम दिया है.