दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs SA T20 Series: स्टेडियम में 100 फीसदी दर्शकों को मंजूरी - क्रिकेट दर्शक

आईपीएल 2022 के समाप्त होने के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. ऐसे में पूरी क्षमता के साथ स्टेडियम में दर्शक मौजूद रह सकते हैं.

India-SA T20I series  India vs South Africa T20 Series  Sports News  BCCI  full capacity in stadiums  Indian Cricket Team  T20 Series  भारत बनाम साउथ अफ्रीका  बीसीसीआई  स्टेडियम  टी20 सीरीज  भारतीय क्रिकेट टीम  क्रिकेट दर्शक  साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
India-SA T20I series

By

Published : May 19, 2022, 4:51 PM IST

मुंबई:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति पर लगी पाबंदी हटा दी है. ऐसे में अब स्टेडियम की क्षमता के मुताबिक 100 फीसदी दर्शक मैदान में आकर मैच का मजा ले सकेंगे.

बता दें, इससे पहले बीसीसीआई ने स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति पर पाबंदी लगा रखी थी. साल 2020 में कोरोना महामारी आने के बाद से हर सीरीज में दर्शकों की उपस्थिति को लेकर अलग-अलग नियम बनाए गए थे. कई मैचों में दर्शकों के आने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई थी. इसके बाद स्टेडियम की क्षमता के अनुसार 50 या 75 फीसदी दर्शकों को अनुमति दी गई थी.

फिलहाल, अब दर्शकों को आने पर लगी पाबंदी पूरी तरह से हटा ली गई है. हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है,. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है, भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में दर्शक मैदान में जाकर टी-20 मैच का मजा ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें:IPL Point Table: प्लेऑफ में 'नवाबों' की बादशाहत कायम, अंक तालिका पर डालें नजर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज नौ जून से 19 जून के बीच खेली जाएगी. पांच मैचों की इस सीरीज के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. भारत की टेस्ट टीम को इंग्लैंड दौरे के लिए 15 या 16 जून को निकलना है. इस टीम के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी इंग्लैंड रवाना होंगे. इस स्थिति में एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण को भारत की टी-20 टीम का कोच बनाया जा सकता है.

गौरतलब है, धवन इससे पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. पिछले साल भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. उस दौरान भारत की बी टीम श्रीलंका को दौरे पर थी. इस दौरे में शिखर धवन ने भारत की कप्तानी की थी और एनसीए हेड राहुल द्रविड़ टीम के कोच बने थे. मुख्य कोच रवि शास्त्री टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला मैचः 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • दूसरा मैचः 12 जून, बाराबाती स्टेडियम, कटक
  • तीसरा मैचः 14 जून, वाई. एस रेड्डी स्टेडियम, विशाखापट्टनम
  • चौथा मैचः सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट
  • पांचवां मैचः एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details