दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EXCLUSIVE: 18 अक्टूबर को होगी बीसीसीआई की हाई वोल्टेज AGM - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सालाना आम बैठक

सुप्रीम कोर्ट ने 14 सितंबर 2022 को दिए अपने आदेश में बीसीसीआई को अपने संविधान में संशोधन करने की मंजूरी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद बीसीसीआई के किसी भी सदस्य के लिए लगातार दो कार्यकाल तक अपने पद पर बने रहना संभव होगा.

BCCI AGM  BCCI High Voltage AGM to be held on October 18  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सालाना आम बैठक  18 अक्टूबर को होगा का बीसीसीआई हाई वोल्टेज एजीएम
BCCI AGM

By

Published : Sep 21, 2022, 9:49 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 10:58 PM IST

कोलकाता:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सालाना आम बैठक (AGM) अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में होगी. इस बैठक की तारीख 18 अक्टूबर को तय की गई है. सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद यह बीसीसीआई की पहली एजीएम होगी और इसमें कई बड़े बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद फिर से यह एक बहुचर्चित मामला बन गया है.

बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, जय शाह सचिव के पद पर बने रहने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन सौरव गांगुली के अध्यक्ष पद पर बने रहने पर अभी भी बादल छाए हुए हैं. वहीं राजीव शुक्ला के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष के रूप में वापस चुने जाने की संभावना है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर ईटीवी भारत को बताया, 'राजीव शुक्ला एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें बीसीसीआई के सभी गुटों का समर्थन प्राप्त है.'

यह भी पढ़ें:चोट के बाद वापसी के लिए बुमराह को पर्याप्त समय देना महत्वपूर्ण: हार्दिक

सुप्रीम कोर्ट ने 14 सितंबर 2022 को दिए अपने आदेश में बीसीसीआई को अपने संविधान में संशोधन करने की मंजूरी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद बीसीसीआई के किसी भी सदस्य के लिए लगातार दो कार्यकाल तक अपने पद पर बने रहना संभव होगा. यही वजह है कि सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष और जय शाह बीसीसीआई सचिव के पद पर अगले तीन साल तक बने रह सकते हैं. कोर्ट के इस फैसले के पहले बीसीसीआई या राज्य क्रिकेट बोर्ड में पद पर रहने वाले कोई भी व्यक्ति अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद दोबारा किसी पद पर तब तक नहीं बैठ सकता, जब तक कि वह तीन साल का ब्रेक नहीं ले ले.

अब हाई वोल्टेज एजीएम के लिए लगभग एक महीने का समय बचा है, ऐसे में कुछ नाम हैं जो चक्कर लगा रहे हैं. बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली उनमें से सबसे हाई-प्रोफाइल नाम हैं. हालांकि, अभी और भी बदलाव की गुंजाइश है.

Last Updated : Sep 21, 2022, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details