नई दिल्ली : 8वां महिला विश्व कप साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है. आज रात बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी. मैच केप टाउन में न्यूलैंड्स मैदान पर देर रात 10 : 30 बजे शुरू होगा. श्रीलंका ने पहले मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को 3 रन से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी. इस मैदान पर महिला टी20 के 6 मैच खेले गए हैं. इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 5 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम एक मुकाबला जीती है.
हेड टू हेड
बांग्लादेश और श्रीलंका ( Bangladesh vs Sri Lanka ) के बीच पिछले पांच मुकाबलों में श्रीलंका का दबदबा रहा है. श्रीलंका ने पांचों मुकाबलों में बांग्लादेश को हराया है. श्रीलंका विश्व रैंकिंग में 8वें नंबर पर है तो बांग्लादेश की टीम 9वें नंबर पर है. केप टाउन में बारिश के कोई आसार नहीं है. मौसफ साफ रहेगा और तपमान 18 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. रात को बादल छाऐंगे. रात को ओस गिरने की संभावना है.