दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेश के गेंदबाज शोहिदुल डोपिंग जांच में विफल होने पर 10 महीने के लिए प्रतिबंधित

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोहिदुल इस्लाम को मार्च में टूर्नामेंट से इतर हुए डोप परीक्षण में विफल पाए जाने के बाद गुरुवार को 10 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया. शोहिदुल के मूत्र के नमूने में क्लोमीफेन पाया गया, जिसे वाडा की प्रतिबंधित सूची के अंतर्गत निर्दिष्ट पदार्थों की सूची में रखा गया है. यह टूर्नामेंट के अंदर और बाहर दोनों जगह प्रतिबंधित है.

Bowler Shohidul Islam  Bangladesh bowler  doping test  Shohidul Islam failing doping test  Shohidul Islam banned  डोपिंग उल्लंघन  शोहिदुल इस्लाम निलंबित  बांग्लादेश क्रिकेट  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  Bangladesh Cricket  International Cricket Council
Bowler Shohidul Islam Bangladesh bowler doping test Shohidul Islam failing doping test Shohidul Islam banned डोपिंग उल्लंघन शोहिदुल इस्लाम निलंबित बांग्लादेश क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद Bangladesh Cricket International Cricket Council

By

Published : Jul 14, 2022, 10:32 PM IST

दुबई:बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोहिदुल इस्लाम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के डोपिंग रोधी संहिता के अनुच्छेद 2.1 के उल्लंघन के लिए दोषी ठहराया गया है, जिसके बाद क्रिकेट को 10 महीने के लिए सभी गतिविधियों से निलंबित कर दिया गया है. इस बारे में विश्व शासी निकाय ने गुरुवार को जानकारी दी.

बता दें कि शोहिदुल ने 4 मार्च, 2022 को ढाका में आईसीसी के आउट-ऑफ-कॉम्पिटिशन परीक्षण कार्यक्रम के तहत एक सेपल किया था, जिसमें क्लोमीफीन पाया गया था. क्लोमीफीन को वाडा की निषिद्ध सूची के तहत एक निर्दिष्ट पदार्थ के रूप में वगीर्कृत किया गया है और यह प्रतियोगिता में और प्रतियोगिता से बाहर दोनों में निषिद्ध है. निलंबन का फैसला लेते हुए आईसीसी ने पुष्टि की है कि शोहिदुल ने अनजाने में निषिद्ध पदार्थ का सेवन किया था.

यह भी पढ़ें:श्रीलंका राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद एशिया कप की मेजबानी को लेकर आश्वस्त

आईसीसी ने एक बयान में कहा, निर्णय लेने में, आईसीसी ने स्वीकार किया कि शोहिदुल ने कोई महत्वपूर्ण गलती या लापरवाही नहीं दिखाई थी. अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था, जो कि एक दवा में निहित था जिसे वह वैध रूप से चिकित्सीय कारणों से निर्धारित किया गया था. उन्होंने आगे कहा, शोहिदुल आईसीसी को संतुष्ट करने में सक्षम था कि प्रतिबंधित पदार्थों का उपयोग करके अपने खेल के प्रदर्शन को बढ़ाने का उसका कोई इरादा नहीं था.

यह भी पढ़ें:ललित मोदी और सुष्मिता सेन की शादी की चर्चा, मोदी ने ट्वीट कर कहा- अभी ये मत कहो

27 साल के तेज गेंदबाज ने उल्लंघन स्वीकार किया और 10 महीने का निलंबन भी मान ली है. इसलिए वह 28 मार्च 2023 को क्रिकेट में वापसी के पात्र होंगे. शोहिदुल ने बांग्लादेश के लिए एक अकेला टी-20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में मोहम्मद रिजवान का विकेट लिया, जिसे पाकिस्तान ने 3-0 से जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details