कराची: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistani Cricket Team) के लिए गुरुवार का दिन बेहतरीन रहा. पाकिस्तान ने यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (T20 International Cricket Match) में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी मात दी. सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने शतक जड़कर अपने फॉर्म में वापसी की, जबकि मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने नाबाद 88 रन की शानदार पारी खेली. बाबर ने 66 गेंदों पर नाबाद 110 रन बनाए जिससे पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 203 रन बनाकर तीन गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की.
इस जीत की बदौलत पाकिस्तान सात मैचों की सीरीज में अभी 1-1 से बराबरी पर है. इंग्लैंड (England Cricket Team) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अंतिम ओवरों में मोईन अली की 23 गेंदों पर खेली गई नाबाद 55 रन की पारी से पांच विकेट पर 199 रन बनाए. बाबर और रिजवान ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. बाबर ने पिछले सात टी20 मैचों में केवल 98 रन बनाए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने अपने करियर का दूसरा शतक जड़कर लय हासिल की.