नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 को 4-0 से कहीं जीत ना ले इसका डर अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को सताने लगा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया बौखला गया है. पहले टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों पर कई गंभीर आरोप लगाए, लेकिन इससे भी टीम इंडिया पर कोई दवाब नहीं बना और ऑस्ट्रेलिया टीम को 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद नागपुर में पिच को लेकर सवाल उठा दिए. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से पिच को सही साबित कर दिखाया. अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का असली चेहरा सामने आ गया है. आखिरकार क्यों वह ऐसा कर रहा था. अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को भारत के खिलाफ सीरीज में कंगारूओं का सूपड़ा साफ न हो जाए इस बात फिकर है.
अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को भारत के खिलाफ सीरीज में कंगारूओं का सूपड़ा साफ न हो जाए इस बात फिकर है. नागपुर में पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने करारी मात दी. भारतीय टीम ने कंगारूओं को पारी में 132 रनों के बड़े अंतर से हराया है. इतना ही नहीं यह मैच केवल तीन दिनों में ही समाप्त हो हो गया था. वहीं, टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 से बढ़त बना ली. इसके चलते अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को यह लगने लगा है कि कंगारूओं की टीम कहीं सीरीज को 4-0 से ना गवां बैठे. बतादें, पहले टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक नागपुर पिच में गड़बड़ी थी यानी खेलने के लायक नहीं थी. उसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा था कि पिच सही नहीं है इसलिए उनके बल्लेबाज सस्ते में बोल्ड हो गए. लेकिन उसका यह भरम भी भारतीय खिलाड़ियों ने उसी पर शानदार बल्लेबाजी करके तोड़ दिया.