केपटाउनः साउथ अफ्रीका के केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया महिला टी20 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 19 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के सबसे बड़े खिताब पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की पुरुष और महिला टीम को मिलाकर 21 खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीत की हैट्रिक लगाई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 2018 और 2020 में वर्ल्ड कप जीत चुकी है. साथ ही 2023 का महिला टी 20 वर्ल्ड कप जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने हैट्रिक बना ली है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 2010, 2012, और 2014 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर किया है. इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम 1987, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013 और 2022 का खिताब अपने नाम कर चुकी है. वहीं, पुरुष ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे वर्ल्ड कप में 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 के खिताब पर अपना नाम दर्ज करा चुका है. दूसरी तरफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 और चैंपियन ट्रॉफी 2006 और 2009 भी ऑस्ट्रेलिया के नाम है. कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के नाम 1987 से 2023 तक कुल 21 खिताब पर एक तरफा कब्जा है.