मेलबर्न :ऑस्ट्रेलिया ने भारत में बॉर्डर गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टीम में अनकैप्ड स्पिनर 22 वर्षीय टॉड मर्फी को शामिल किया है. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 9 फरवरी को नागपुर में शुरू होगा. दौरे पर कुल 7 मैच होंगे जिसमें 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच होंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम में अनुभवी स्पिनर एडम जम्पा को जगह नहीं मिली है. उनकी जगह युवा प्लेयर और अनकैप्ड स्पिनर टॉड मर्फी को टीम में जगह दी गई है. मर्फी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया-ए और प्रेसिडेंट इलेवन में शानदार प्रदर्शन किया था. मर्फी के साथ टीम में स्पिनर एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन और नाथन लियोन भी हैं.
आलराउंडर कैमरन ग्रीन टीम में लौटे
ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन उंगली में फ्रैक्चर के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर थे लेकिन अब वो भारत के खिलाफ टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. उन्हें टीम में शामिल किया गया है. कप्तान पैट कमिंस ग्रीन के टीम में आने से बेहद खुश हैं. ग्रीन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं जिससे टीम के पास एक लंबी लाइनअप होती है.
पैट कमिंस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद कहा था, 'भारत के खिलाफ उनके घर में खेलना टेस्ट सीरीज खेलना आसान नहीं होगा. भारत की विकेट अलग है और वहां स्पिन गेंदबाज उपयोगी साबित होते हैं.