दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Border Gavaskar Series : ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का ऐलान, 22 साल के युवा गेंदबाज को मिली जगह - australia test team

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज फरवरी में शुरू होगी. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (CAB) ने इस टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

Border Gavaskar series australia test-team for wtc23 series
Border Gavaskar series

By

Published : Jan 11, 2023, 11:43 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 12:01 PM IST

मेलबर्न :ऑस्ट्रेलिया ने भारत में बॉर्डर गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टीम में अनकैप्ड स्पिनर 22 वर्षीय टॉड मर्फी को शामिल किया है. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 9 फरवरी को नागपुर में शुरू होगा. दौरे पर कुल 7 मैच होंगे जिसमें 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच होंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम में अनुभवी स्पिनर एडम जम्पा को जगह नहीं मिली है. उनकी जगह युवा प्लेयर और अनकैप्ड स्पिनर टॉड मर्फी को टीम में जगह दी गई है. मर्फी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया-ए और प्रेसिडेंट इलेवन में शानदार प्रदर्शन किया था. मर्फी के साथ टीम में स्पिनर एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन और नाथन लियोन भी हैं.

आलराउंडर कैमरन ग्रीन टीम में लौटे
ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन उंगली में फ्रैक्चर के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर थे लेकिन अब वो भारत के खिलाफ टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. उन्हें टीम में शामिल किया गया है. कप्तान पैट कमिंस ग्रीन के टीम में आने से बेहद खुश हैं. ग्रीन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं जिससे टीम के पास एक लंबी लाइनअप होती है.

पैट कमिंस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद कहा था, 'भारत के खिलाफ उनके घर में खेलना टेस्ट सीरीज खेलना आसान नहीं होगा. भारत की विकेट अलग है और वहां स्पिन गेंदबाज उपयोगी साबित होते हैं.

9 फरवरी को होगा पहला मैच
चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (वीसीए) में होगा. दूसरा मैच दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम), तीसरा धर्मशाला (एचपीसीए स्टेडियम) और चौथा अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) होगा. वहीं तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच मुंबई में 17 मार्च को होगा. जबकि दूसरा और तीसरा मैच विजाग और चेन्नई में 19 और 22 जनवरी को होंगा.

यहां होंगे टेस्ट मैच
पहला टेस्ट - 9 फरवरी से 13 फरवरी विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, नागपुर
दूसरा टेस्ट - 17 से 21 फरवरी अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
तीसरा टेस्ट - 1 से 5 मार्च हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला
चौथा टेस्ट - 9 से 13 मार्च नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

यहां होंगे वनडे मैच
पहला वनडे - 17 मार्च मुंबई
दूसरा वनडे - 19 मार्च विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे - 22 मार्च चेन्नई

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी , मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वार्नर.

Last Updated : Jan 11, 2023, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details