नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ तीसरा टेस्ट जीतने के बाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इंदौर टेस्ट जीतने में मैथ्यू कुह्न्मैन और नाथन लियोन ने अहम भूमिका निभाई है. मैथ्यू कुह्न्मैन ने एक पारी में 5 विकेट और नाथन लियोन ने एक पारी 8 विकेट लिए हैं. इनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में शानदार 60 रन बनाकर मेहमान टीम को 88 रन की बढ़त दिलाई थी. ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुसेन ने 49 और 28 रनों की नाबाद पारी खेलकर नौ विकेट की जीत पूरी की है. इन खिलाड़ियों की मदद से हमने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 स्कोर कर लिया है.
स्टीव स्मिथ ने कहा कि 'मुझे लगता है कि पहले दिन टॉस हारने का मतलब गेंदबाजी करना था, जो टीम ने किया और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हमने कुछ अच्छी साझेदारियां की हैं'. भारत ने बैक एंड में अच्छी गेंदबाजी की है. लेकिन हमें कल कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. चेतेश्वर पुजारा ने अच्छी पारी खेली थी. लेकिन हमारे सभी गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. यह अंत में एक संपूर्ण प्रदर्शन था. नियमित कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ कप्तानी संभाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि कमिंस निजी कारणों से स्वदेश चले गए थे.