नई दिल्ली:एशिया कप को लेकर जो संशय के बादल थे अब वह पूरी तरह से हट गए हैं. श्रीलंका इस बार एशिया कप को होस्ट करने जा रहा है मगर मैच यहां पर नहीं होंगे. श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक संकट बना हुआ है. इसके चलते एशिया कप को यूएई ट्रांसफर कर दिया गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की ओर से कन्फर्म कर दिया गया है कि 27 अगस्त से शुरू होने वाला एशिया कप अब यूएई में ही होगा. हालांकि अभी भी इस इवेंट का मेजबान श्रीलंका क्रिकेट ही होगा.
इस बार एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा, यह टी-20 फॉर्मेट में होगा. जहां भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान का इसमें खेलना कन्फर्म है, जबकि यूएई, कुवैत और हॉन्गकॉन्ग में से किसी एक टीम को एंट्री मिल सकती है. एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा बुधवार को बयान जारी किया गया है कि 27 अगस्त से 11 सितंबर तक एशिया कप खेला जाएगा भारत इस टूर्नामेंट का मौजूदा विजेता है. 2018 में बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया चैंपियन बनी थी.