नई दिल्ली :एशिया कप 2023 का फाइनल मैच इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका टॉस के लिए मैदान पर आए, जहां शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी. इस फाइनल मैच के लिए रोहित शर्मा ने अपनी प्लेंइग 11 में 1 बहुत बड़ा बदलाव किए हैं.
दोनों टीमों में हुए ये बदलाव
इस फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में वाशिंगटन सुंदर को जगह मिली है. उन्हें अक्षर पटेल की जगह सुंदर को मौका दिया है. इसके साथ ही शार्दुल ठाकुर को भी इस मैच से बाहर किया गया है. टीम इंडिया इस मैच में अपने स्पिन अटैक को मजबूत कर मैदान पर उतर रही हैं. वाशिंगटन सुंदर के अलावा प्लेइंग 11 में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव भी मौजूद हैं. इस फाइनल मैच के लिए श्रीलंका की प्लेइंग 11 में भी एक बदलाव किया गया है. महेश तीक्षणा की जगह प्लेइंग 11 में दुशन हेमंथा को जगह दी गई है.