दुबई:पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर चार चरण के रोमांचक मुकाबले में रविवार को भारत को पांच विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) को भारत के खिलाफ इस मुकाबले के दौरान दाहिने पैर में खिंचाव आ गया था जिसके कारण सोमवार यानी आज उनका एहतियाती एमआरआई स्कैन कराया जाएगा. पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार रिजवान भारत की पारी के दौरान मोहम्मद हसनैन की गेंद को रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे जब उनका पैर जोर से जमीन पर पड़ा था.
खबरों के अनुसार 30 साल के बल्लेबाज को रविवार को पाकिस्तान की अंतिम ओवर में मिली जीत के बाद अस्पताल ले जाया गया था. चोट के बावजूद रिजवान पारी का आगाज करने मैदान पर उतरे और उन्होंने 51 गेंद में 71 रन की मैच विजयी पारी खेली, जिससे पाकिस्तान ने पांच विकेट रहते भारत के सात विकेट पर 181 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया.