दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Twitter War: इरफान का अमित को जवाब, ट्वीट की संविधान की प्रस्तावना, लिखा... - Amit Mishra's tweet

भारतीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी सोशल मीडिया पर बिना एक-दूसरे के नाम लिए भिड़ रहे हैं. इरफान पठान के ट्वीट का अमित मिश्रा ने नाम लिए बिना जवाब दिया. अब इस मामले में इरफान पठान ने एक और ट्वीट कर दिया है.

Amit Mishra and Irfan pathan  Amit Mishra  Irfan pathan  twitter war  खेल समाचार  Sports News  अमित मिश्रा  इरफान पठान  संविधान ही पहली किताब  इरफान पठान के ट्वीट  अमित मिश्रा के ट्वीट  Amit Mishra's tweet  Irfan Pathan's tweets
Amit Mishra and Irfan pathan

By

Published : Apr 23, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 7:53 PM IST

हैदराबाद:पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने शुक्रवार को एक ऐसा ट्वीट किया, जिसको लेकर बवाल मच गया. इरफान के इस ट्वीट पर स्पिनर अमित मिश्रा भड़क गए और उन्होंने करारा जवाब दिया. यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी ट्विटर पर क्यों भिड़ गए.

भारतीय टीम के दो क्रिकेटर इरफान पठान और अमित मिश्रा का विवाद कम होने के नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार की सुबह इरफान पठान ने भारत देश को लेकर एक ट्वीट किया था. इरफान का यह ट्वीट काफी वायरल हुआ. इसके बाद लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने इरफान पठान का नाम लिए बिना ट्वीट (Twitter War) का जवाब दिया. अब पूर्व ऑलराउंडर इरफान की तरफ से जवाब आ गया है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन से प्रभावित हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी

इरफान ने ट्विटर पर किए पोस्ट में लिखा था, मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, धरती पर सबसे महान देश बनने की क्षमता रखता है, लेकिन...। अमित मिश्रा ने इसके कुछ घंटे बाद ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने इस लाइन को पूरा किया. उन्होंने लिखा, मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, धरती पर सबसे महान देश बनने की क्षमता रखता है. सिर्फ तभी भी जब कुछ लोगों को यह एहसास हो कि हमारा संविधान पालन की जाने वाली पहली किताब है.

इन दोनों ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही थीं. अब पठान ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना की फोटो शेयर की है. साथ ही उन्होंने लिखा, हमेशा इसका पालन किया और मैं अपने खूबसूरत देश के प्रत्येक नागरिक से इसका पालन करने का आग्रह करता हूं. कृपया पढ़ें और फिर से पढ़ें. हालांकि इस पोस्ट में भी इरफान पठान ने अमित मिश्रा का नाम नहीं लिया है.

पहले इरफान पठान क्या बोले?

इरफान ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर लिखा, मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, इस देश के पास दुनिया में महानतम देश बनने की क्षमता है, लेकिन... इरफान ने अपनी बात अधूरी छोड़ दी और आगे यह नहीं लिखा कि उन्होंने यह बात किस संदर्भ में की है. इरफान का यह ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. दोपहर तक यह ट्वीट चर्चाओं में आ गया और इसके बाद स्पिनर अमित मिश्रा ने इस पर रिएक्ट किया.

अब अमित मिश्रा ने क्या कहा?

इरफान पठान के ट्वीट के बाद शुक्रवार दोपहर को अमित मिश्रा ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, इसमें दुनिया का महानतम देश बनने की क्षमता है. केवल यह तभी संभव है, जब कुछ लोग यह समझ जाएं कि हमारा संविधान वह पहली किताब है, जिसका पालन किया जाना चाहिए.

बताते चलें लोग ट्वीटर पर इस पूरे वाकये को लेकर खूब कमेंट कर रहे हैं. जहां ज्यादातर लोगों ने इरफान को ट्रोल कर दिया. वहीं कुछ उनके सपोर्ट में भी खड़े दिखाई दिए. आमतौर पर ऐसा कम होता है जब एक ही देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ी ट्विटर पर भिड़ जाएं. हालांकि, अभी तक इरफान पठान की तरफ से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया है.

यह भी पढ़ें:नोबॉल विवाद : पंत और ठाकुर पर जुर्माना, आमरे एक मैच के लिए निलंबित

Last Updated : Apr 23, 2022, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details