हैदराबाद:पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने शुक्रवार को एक ऐसा ट्वीट किया, जिसको लेकर बवाल मच गया. इरफान के इस ट्वीट पर स्पिनर अमित मिश्रा भड़क गए और उन्होंने करारा जवाब दिया. यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी ट्विटर पर क्यों भिड़ गए.
भारतीय टीम के दो क्रिकेटर इरफान पठान और अमित मिश्रा का विवाद कम होने के नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार की सुबह इरफान पठान ने भारत देश को लेकर एक ट्वीट किया था. इरफान का यह ट्वीट काफी वायरल हुआ. इसके बाद लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने इरफान पठान का नाम लिए बिना ट्वीट (Twitter War) का जवाब दिया. अब पूर्व ऑलराउंडर इरफान की तरफ से जवाब आ गया है.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन से प्रभावित हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी
इरफान ने ट्विटर पर किए पोस्ट में लिखा था, मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, धरती पर सबसे महान देश बनने की क्षमता रखता है, लेकिन...। अमित मिश्रा ने इसके कुछ घंटे बाद ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने इस लाइन को पूरा किया. उन्होंने लिखा, मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, धरती पर सबसे महान देश बनने की क्षमता रखता है. सिर्फ तभी भी जब कुछ लोगों को यह एहसास हो कि हमारा संविधान पालन की जाने वाली पहली किताब है.
इन दोनों ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही थीं. अब पठान ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना की फोटो शेयर की है. साथ ही उन्होंने लिखा, हमेशा इसका पालन किया और मैं अपने खूबसूरत देश के प्रत्येक नागरिक से इसका पालन करने का आग्रह करता हूं. कृपया पढ़ें और फिर से पढ़ें. हालांकि इस पोस्ट में भी इरफान पठान ने अमित मिश्रा का नाम नहीं लिया है.