दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए अक्षर पटेल ने अपने खेल को लेकर फ्यूचर प्लान के बारे में क्या कहा - आईपीएल

Ind vs Afg : भारत को वेस्टइंडीज-अमेरिका में होने वाले विश्व कप से पहले दो और टी20 मैच खेलने हैं. स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा कि मैं विश्व कप टीम चयन के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा,अगर सोचूंगा तो दबाव में आ जाऊंगा. पढ़ें पूरी खबर...

Akshar patel targeting IPL performance World Cup team
अक्षर पटेल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 2:22 PM IST

मोहाली : चोट के कारण वनडे विश्व कप से बाहर रहे स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा कि उनकी नजरे आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करके जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने पर लगी है. Akshar patel ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिये. उन्होंने कहा ,'' मेरा काम अपना शत प्रतिशत देना है. मैं विश्व कप टीम चयन के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा. अगर सोचूंगा तो दबाव में आ जाऊंगा.''

Akshar patel ने कहा ,'' अभी मेरा फोकस आईपीएल पर है और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला भी खेलनी है.'' भारत को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले विश्व कप से पहले दो और टी20 मैच खेलने हैं. Akshar patel ने कहा ,'' हमें विश्व कप से पहले दो ही टी20 और खेलने है जिसके बाद आईपीएल है. मुझे पता है कि प्रतिस्पर्धा कड़ी है लेकिन मेरी स्पर्धा खुद से ही है. मैं अपने हुनर पर मेहनत करना चाहता हूं.''

Akshar patel ने कहा ,'' यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि मैं चोट के कारण विश्व कप नहीं खेल सका लेकिन इस दौरान मैने अपने खेल पर मेहनत की. मैं एनसीए में अपने खेल पर काम कर रहा था. मेरे पास लेग स्पिनर की तरह विविधता नहीं है लिहाजा बायें हाथ के स्पिनर के तौर पर मैने अपनी गेंदबाजी पर मेहनत की.''

ये भी पढ़ें :

शून्य पर आउट होने के बावजूद रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details