नई दिल्ली : अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. IPL में अजिंक्य रहाणे अच्छी लय में चल रहे हैं. इसके चलते उन्हें WTC फाइनल के टीम इंडिया में शामिल किया गया है. रहाणे पिछले कुछ टाइम से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब उन्हें फिर से खुद को साबित करने का एक और मौका मिल गया है. 7 से 11 जून तक 2023 में टीम इंडिया ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करेगी.
सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणें इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. उन्होंने इस लीग में अब तक पांच मैचों में 52.25 की औसत और 199.04 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से चयनकर्ताओं ने रहाणे को उनके आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर एक और मौका दिया है. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में अबतक सूर्यकुमार यादव अच्छा नहीं खेल पाए, इसके चलते सूर्या को WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.
अजिंक्य रहाणे का क्रिकेट करियर
मुंबई के टॉप बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने दूसरे रणजी सीजन में मुंबई को 38वीं बार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस टूर्नामेंट में रहाणे ने 1089 रन बनाए थे. रहाणे ने रणजी टूर्नामेंट के 2009-10 और 2010-11 सीजन में 3-3 शतक लगाए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई. रहाणे ने अभी तक 82 टेस्ट मैचों की 140 पारियों में 4931 रन बनाए हैं. लेकिन रहाणे 2021-22 टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझे थे. उस दौरान रहाणे ने 15 टेस्ट मैचों में केवल 20.25 के एवरेज से रन स्कोर किए थे.