अलूर: बायें हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय के पांच विकेट की मदद से मध्य प्रदेश ने बंगाल को हराकर 23 साल बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल में प्रवेश कर लिया. बंगाल को जीत के लिए 350 रन की जरूरत थी लेकिन टीम 175 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलने वाले कार्तिकेय ने 32 ओवर में 67 रन देकर पांच विकेट लिए. उन्होंने मैच में 128 रन देकर आठ विकेट चटकाए.
बंगाल को हार से ज्यादा हार के तरीके पर तकलीफ होगी. टीम ने आसानी से मध्य प्रदेश के सामने घुटने टेक दिए. कार्तिकेय ने उनके बल्लेबाजों को बखूबी भांप लिया और उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. बंगाल के लिए कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने सर्वाधिक 78 रन बनाए लेकिन वह भी कार्तिकेय के सामने सहज नजर नहीं आए.
यह भी पढ़ें:टी-20 में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कार्तिक की देखें ये तस्वीरें
मैच को देखने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की तिकड़ी मौजूद थी लेकिन बंगाल के खिलाड़ी उन्हें प्रभावित नहीं कर सके. ईश्वरन टीम को संकट से निकालकर उनका ध्यान खींच सकते थे लेकिन नाकाम रहे. अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 96 रन से आगे खेलते हुए बंगाल ने 79 रन और जोड़े. कार्तिकेय की अगुवाई में मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने उन्हें 28.2 ओवर में ढेर कर दिया.
मुंबई रणजी ट्रॉफी के फाइनल में, मध्यप्रदेश से सामना
घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीम मुंबई ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपने सेमीफाइनल मैच के अंतिम दिन पहली पारी की बढ़त के आधार पर रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की औपचारिकता पूरी की. जस्ट क्रिकेट अकादमी मैदान पर 41 बार की चैंपियन टीम ने इस मुकाबले की पहली गेंद से अपना दबदबा कायम करते हुए उत्तर प्रदेश को कोई मौका नहीं दिया. यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ.