काबुल:अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने मंगलवार को एशिया कप 2022 के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि नजीबुल्लाह जदरान टीम के उप-कप्तान हैं. अफगानिस्तान की टीम को इस बार ग्रुप बी में रखा गया है जिसमें इस टीम के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश मौजूद है. एशिया कप में अफगानिस्तान को बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ लीग मुकाबले खेलने होंगे. उसका पहला मैच 27 अगस्त को दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका से होगा.
एशिया कप 2022 के लिए अफगानिस्तान टीम की घोषणा, जानें किसे सौपी गई कप्तानी
अफगानिस्तान की टीम को इस बार ग्रुप बी में रखा गया है जिसमें इस टीम के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश मौजूद है. टीम के मुख्य आकर्षण टीम के कप्तान मोहम्मद नबी के साथ-साथ राशिद खान और मुजीब उर रहमान होंगे.
afghanistan squad
अफगानिस्तान टीम इस प्रकार है :
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जानत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जदरान, नूर अहमद, नजीबुल्लाह जदरान, नूर अहमद रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी.
यह भी पढ़ें:चोटिल सुंदर की जगह टीम इंडिया में पहली बार शामिल हुआ यह खिलाड़ी, पढ़ें खबर