नई दिल्ली : ट्विटर पर जारी पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद की लड़ाई अब व्यक्तिगत स्तर तक पहुंच गई है. दोनों के बीच टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल की हालिया टेस्ट फॉर्म को लेकर बहस शुरू हुई थी. आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल का बचाव करते हुए कहा था कि, राहुल शानदार खिलाड़ी हैं और उन्हें टीम में मौके मिलने चाहिए. वहीं वेंकटेश प्रसाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुई सीरीज के बाद से केएल राहुल के टीम में शामिल होने को लेकर, और बार-बार उन्हें खेलने का मौके दिए जाने को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
वेंकटेश ने तो एक अपने एक ट्विट के जरिए राहुल को इंग्लेंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने की सलाह दे डाली थी. प्रसाद ने मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, शुभमन गिल के टेस्ट आंकड़ों की तुलना राहुल के आंकड़ों से करते हुए कहा था कि इनका प्रदर्शन इतना भी खराब नहीं था, लेकिन तब भी इनको टीम में मौका नहीं मिला. आपको बता दें कि आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद के बीच केएल राहुल को लेकर शुरू हुई लड़ाई ने अब व्यक्तिगत रूप ले लिया है. मंगलवार को आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए केएल राहुल के समर्थन में कई आंकड़े शेयर किए थे और वेंकटेश प्रसाद से कहा था कि कोई एजेंडा न चलाएं.