दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Akash Chopra vs Venkatesh Prasad: पर्सनल एजेंडा लेकर सोशल मीडिया पर आपस में भिड़े 2 पुराने क्रिकेटर

टेस्ट में केएल राहुल के खराब प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर शुरू हुई पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद की लड़ाई अब व्यक्तिगत स्तर तक पहुंच गई है. ट्विटर पर लगातार दोनों एक दूसरे के खिलाफ व्यक्तिगत आरोप लगाकर ट्विट कर रहे हैं...

venkatesh prasad and akash chopra
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा

By

Published : Feb 22, 2023, 3:05 PM IST

नई दिल्ली : ट्विटर पर जारी पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद की लड़ाई अब व्यक्तिगत स्तर तक पहुंच गई है. दोनों के बीच टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल की हालिया टेस्ट फॉर्म को लेकर बहस शुरू हुई थी. आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल का बचाव करते हुए कहा था कि, राहुल शानदार खिलाड़ी हैं और उन्हें टीम में मौके मिलने चाहिए. वहीं वेंकटेश प्रसाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुई सीरीज के बाद से केएल राहुल के टीम में शामिल होने को लेकर, और बार-बार उन्हें खेलने का मौके दिए जाने को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

वेंकटेश ने तो एक अपने एक ट्विट के जरिए राहुल को इंग्लेंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने की सलाह दे डाली थी. प्रसाद ने मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, शुभमन गिल के टेस्ट आंकड़ों की तुलना राहुल के आंकड़ों से करते हुए कहा था कि इनका प्रदर्शन इतना भी खराब नहीं था, लेकिन तब भी इनको टीम में मौका नहीं मिला. आपको बता दें कि आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद के बीच केएल राहुल को लेकर शुरू हुई लड़ाई ने अब व्यक्तिगत रूप ले लिया है. मंगलवार को आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए केएल राहुल के समर्थन में कई आंकड़े शेयर किए थे और वेंकटेश प्रसाद से कहा था कि कोई एजेंडा न चलाएं.

बस फिर क्या था पूर्व तेज गेंजबाज वेंकटेश प्रसाद आकाश चोपड़ा पर भड़क गए. वेंकटेश ने ट्विट कर आकाश पर पलटवार किया और लिखा कि, ये वहीं हैं जो एक समय पर रोहित शर्मा को भी टीम से बाहर करना चाहते थे. उन्होंने लिखा कि- 'मेरे दोस्त आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब पर एक घटिया वीडियो बनाकर मुझे एजेंडा पेडल कहा है. उन्होंने बहुत चतुराई से मुझे मिसकोट किया है. ये वही आदमी हैं जो एक टाइम पर रोहित शर्मा को टीम से बाहर करना चाहते थे. मेरा किसी भी प्लेयर के खिलाफ कोई एजेंडा नहीं है. हो सकता है कि कुछ अन्य लोगों का हो'. वेंकटेश यहीं नहीं रूके उन्होंने एक और ट्विट कर आकाश चोपड़ा पर निशाना साधते हुए उन्हें नसीहत दे डाली. वेंकटेश ने लिखा कि, 'मतभेद ठीक है. पर मेरे अनुसार विपरीत विचारों को पर्सनल एजेंडा और ट्विटर पर मत लाएं कहना, आकाश के लिए हास्यास्पद है. क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने विचारों के माध्यम से ही बेहतरीन करियर बनाया है'.

ये भी पढ़ें - Allan Border On Pat Cummins : दिग्गज क्रिकेटर एलेन के निशाने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम, हार की बताई ये बड़ी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details