नागपुर: पहले मैच में बड़े स्कोर का बचाव करने में नाकाम रही भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में जीत के इरादे से शुक्रवार को उतरेगी. इसके साथ ही टीम दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (T20 International Cricket Match) में अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करेगी, लेकिन स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बुमराह ने इंग्लैंड दौरे के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. वह पीठ दर्द के कारण एशिया कप में नहीं खेले थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिए उन्हें टीम में चुना गया, लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें मोहाली में पहले मैच में अंतिम एकादश में नहीं रखा.
इससे यह आशंका पैदा हो गई है कि क्या वह अभी पूरी तरह से फिट है या नहीं? भारतीय टीम अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को लेकर चिंतित है, जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी शामिल है. उन्होंने जो पिछले 14 ओवर किए हैं उनमें 150 रन दिए हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) डेथ ओवरों में नहीं चल पा रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19वें ओवर में गेंद संभाली लेकिन इन तीन ओवरों में उन्होंने 49 रन दिए. ऐसी परिस्थितियों में भारत के लिए बुमराह का फिट होना बेहद जरूरी हो गया है.
पढ़ें:Road Safety World Series: भारत ने इंग्लैंड को 40 रन से हराया, कप्तान सचिन बने मैन ऑफ द मैच
भारत को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप से पहले अभी पांच मैच खेलने हैं और इन मैचों में उसे अपनी सभी कमजोरियों को दूर करना होगा. भारत विश्व कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. एशिया कप से पहले जहां भारत के लिए शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों का रवैया परेशानी का सबब बना हुआ था, वहीं अब गेंदबाजी टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों में भारतीय गेंदबाजों की कमजोरी खुलकर सामने आई है.
किसी भी तरह की परिस्थिति में भारत के मुख्य स्पिनर रहे यूज़वेंद्र चहल में पहले की तरह मारक क्षमता नहीं दिख रही है. पिछले कुछ मैचों में वह काफी महंगे साबित हुए हैं. उन्हें उन विकेटों पर भी अच्छा प्रदर्शन करने का तरीका ढूंढना होगा जो कि स्पिनरों के मददगार नहीं होते हैं. रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के कारण टीम में लिए गए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने हालांकि पिछले मैच में तीन विकेट लेकर अपनी काबिलियत साबित की थी. पिछले मैच में भारत का क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा और उसने तीन आसान कैच टपकाए. इसके लिए पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी टीम की आलोचना की थी.
पढ़ें:IND vs AUS T20I: हैदराबाद में मैच टिकट को लेकर मारामारी, चार पुलिसकर्मी समेत कई घायल
हालांकि बल्लेबाजी में आक्रमक रवैए का फायदा मिल रहा है. पिछले मैच में इसी अंदाज में बल्लेबाजी करके के.एल. राहुल, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने रन बटोर कर स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया था, जबकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्दी आउट हो गए थे. टीम में फिनिशर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक को पिछले मैच में ज्यादा मौका नहीं मिला और उन्हें यहां अधिक मौका दिया जा सकता है, ताकि विश्व कप के लिए विकल्प खुले रहें।