नई दिल्ली : यंग इंडियन विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आज अपना 25वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास अवसर पर ईशान के क्रिकेट करियर के सफर पर एक नजर डालते है. किशन ने 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया था. IPL में उन्होंने अपना पहला मैच गुजरात लायंस फ्रेंचाइजी के लिए खेला था. आईपीएल में एंट्री करने के बाद ईशान ने खुद को जल्द ही एक भरोसेमंद खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर लिया था. IPL में ईशान की शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें मार्च 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. चलिए बताते हैं बिहार में जन्मे किशन की आईपीएल में टॉप-5 पारियां.
ईशान किशन के 25वें बर्थडे पर बीसीसीआई और मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट शेयर करके बधाई दी है. BCCI ने कैप्शन में लिखा 'टीम इंडिया के होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, बहुत उल्लसापूर्ण जन्मदिन'. मुंबई इंडियंस ने ट्वीट कर लिखा 'घड़ी में 12 बज रहे हैं और यह ईशान के लिए हैप्पी पोर्ट ऑफ स्पेन बर्थडे है. हमारी ओर से जन्मदिन की बधाई'.
IPL में ईशान की दमदार पारियां
1. ईशान किशन ने IPL में अपना सर्वाधिक स्कोर 2020 में बनाया था. उस दौरान मुंबई का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हो रहा था. उस मैच में RCB ने मुंबई को 201 रनों का टारगेट दिया था. इसका पीछा करते हुए ईशान ने 58 गेंदों पर 99 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 9 छक्के लगाए थे. लेकिन इसके बाद भी मैच में मुंबई को झेलनी पड़ी थी.
2. IPL 2018 में ईशान किशन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 21 गेंदें खेलते हुए 62 रन स्कोर किए थे. इस पारी में किशन ने 5 चौके और 6 छक्के जड़े थे. किशन की इस पारी ने मुंबई को 6 विकेट पर 210 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की. इसके साथ मुंबई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में केकेआर पर 102 रनों से जीत हासिल की थी.