दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Thailand Open : चिराग-सात्विक दूसरे दौर में पहुंचे - थाईलैंड ओपन latest news

चिराग और सात्विक की जोड़ी ने पहले राउंड के मुकाबले में दक्षिण कोरिया की जोड़ी किम जी जुंग और ली योंग डेए को 19-21, 21-16, 21-14 से मात देकर अगले राउंड में प्रवेश किया.

Chirag-Satwik
Chirag-Satwik

By

Published : Jan 13, 2021, 3:04 PM IST

बैंकॉक: भारतीय पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी यहां जारी थाईलैंड ओपन के अपने पहले दौर के मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंच गई है.

चिराग और सात्विक की जोड़ी ने पहले राउंड के मुकाबले में दक्षिण कोरिया की जोड़ी किम जी जुंग और ली योंग डेए को 19-21, 21-16, 21-14 से मात देकर अगले राउंड में प्रवेश किया. भारतीय जोड़ी ने एक घंटे और आठ मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया.

पुरुष युगल के एक अन्य मुकाबले में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. मलेशिया की जोड़ी योंग येव सिन और तोए ईए ने भारतीय जोड़ी को 21-13, 8-21, 22-24 से हराया.

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

मिश्रित युगल में भारत को निराश हाथ लगी. बी सुमित रेड्डी और और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को पहले दौर में ही तेंग चुन मान और त्से यिंग सुएट की जोड़ी ने 22-20, 21-17 से हराया.

इसके अलावा भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप अपने पहले दौर के मुकाबले को बीच में ही छोड़कर मैच से बाहर हो गए. कश्यप बुधवार को अपने पहले राउंड में कनाडा के एंथोनी हो शुए के खिलाफ कोर्ट पर उतरे. पहले गेम में उन्हें 9-21 से हार मिली जबकि जबकि दूसरे गेम में उन्होंने वापसी करते हुए 21-13 से जीत दर्ज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details